Contents
- 1 रीवा के रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में आ रहे ये खास मेहमान
- 2 Regional Industry Conclave: विंध्य में खुलेगे विकास के द्वार
- 3 Regional Industry Conclave: ये उद्योगपति करेंगे शिरकत
- 4 Regional Industry Conclave: कॉन्क्लेव से पर्यटन को लगेंगे पंख
- 5 Regional Industry Conclave: औद्योगिक विकास को मिलेगी रफ्तार
- 6 Regional Industry Conclave: मेहमानों के परोसे जाएगे ये खास व्यंजन
रीवा के रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में आ रहे ये खास मेहमान
Regional Industry Conclave: विंध्य की धरती रीवा में प्रदेश की पांचवीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित होने जा रही है.सीएम डॉ. मोहन यादव इस रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव देश के प्रमुख उद्योगपति से निवेश पर बात करेंगे.. माना जा रहा है कि इस कॉन्क्लेव में रीवा में हजारों करोड़ के निवेश के रास्ते खुलेंगे.
Regional Industry Conclave: विंध्य में खुलेगे विकास के द्वार
मध्य प्रदेश के रीवा में पांचवी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन हो रहा है. इस आयोजन से पहले सीएम डॉ. मोहन यादव ने इसे बड़ा अवसर बताते हुए कहा कि यह कॉन्क्लेव सबसे सफल होगी. सीएम ने कहा कि अभी तक मप्र में 2.45 लाख करोड़ का निवेश मिला. तीन लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर मिले हैं.
Regional Industry Conclave: ये उद्योगपति करेंगे शिरकत
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री व रीवा जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल, नगरीय विकास मंत्री, प्रतिमा बागरी, उद्योग मंत्री चैतन्य कश्यप, ग्रामीण विकास मंत्री राधा सिंह भी शिरकत कर रही हैं. समारोह में बिड़ला ग्रुप, डालमिया ग्रुप, पतंजलि समूह सहित कई बड़े समूहों के उद्योगपति शामिल हो रहे हैं.
Regional Industry Conclave: कॉन्क्लेव से पर्यटन को लगेंगे पंख
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने बताया, ”सीएम डॉ. मोहन यादव की पहल पर विंध्य के विकास के लिए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव बड़ी सौगात साबित होगी. विंध्य में खनिज संपदा पानी, बिजली और उद्योगों को स्थापित करने के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध है. विंध्य में रेलवे लाइन, हाइवे व एयरपोर्ट की सुविधा भी है. विंध्य में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, संजय गांधी टाइगर रिजर्व, मुकुन्दपुर व्हाइट टाइगर सफारी, मां शारदा मंदिर मैहर, चित्रकूट, चचाई प्रपात, पुरवा प्रपात, बहुती प्रपात सहित अनेक पर्यटन स्थल हैं. इसके साथ-साथ पूरे विंध्य में कई ऐतिहासिक स्थल भी हैं. इनसे विन्ध्य में पर्यटन को ऊंची उड़ान मिलेगी.”
Regional Industry Conclave: औद्योगिक विकास को मिलेगी रफ्तार
बाणसागर का बांध होने से पूरे विंध्य में कृषि और उद्यानिकी के क्षेत्र में क्रांतिकारी प्रगति हुई है. धान, गेंहू, प्याज, कई तरह के फूल, सब्जियां व फल बड़ी मात्रा में उत्पादित किए जा रहे हैं. कोदौ, मक्का, ज्वार जैसे श्री अन्न का भी उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है. इनके प्रोसेसिंग यूनिट रीवा और सिंगरौली में स्थापित किए गए हैं. खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में भी विन्ध्य तेजी से प्रगति करने की ओर कदम बढ़ा रहा है. रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव से विन्ध्य के औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी.”
Regional Industry Conclave: मेहमानों के परोसे जाएगे ये खास व्यंजन
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होने वाले अतिथियों को विन्ध्य के प्रमुख व्यंजनों का स्वाद लेने का अवसर मिलेगा. अतिथियों को इदरहर की कढ़ी, रिकमच की कढ़ी, रसाज, बरा-मुगौरा, दालपूरी और गुराम जैसे व्यंजन परोसे जाएंगे. इनके साथ-साथ उड़द और मूंग की दाल से बने कई व्यंजन, महुए से बने लड्डू और लाटा भी चखने को मिलेंगे. मिठाईयों में मालपुआ, खुरचन, लौंगलता जैसे परंपरागत मिठाईयों को परोसा जाएगा. अतिथियों को कोदौ, मक्का, ज्वार और बाजरा जैसे श्री अन्न से बने व्यंजनों के स्वाद लेने का भी अवसर मिलेगा.