सीएम मोहन यादव करेंगे शुभारंभ
25000 करोड़ के निवेश की संभावनाएं

7th Regional Industry Conclave: सीएम डॉक्टर मोहन यादव शहडोल में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे. रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन जिले के इंजीनियरिंग कॉलेज में किया जा रहा है. कॉन्क्लेव की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री शहडोल सम्भाग में औद्योगिक क्षेत्र में निवेश के सम्बंध में उद्योगपतियो से चर्चा करेंगे.
7th Regional Industry Conclave: रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ
मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं के लिए मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव लगातार प्रयासरत हैं. इसी क्रम गुरुवार को शहडोल जिले में आज उद्योगपतियों और निवेशकों का जमावड़ा लगने जा रहा है. आज यानी 16 जनवरी को शहडोल में प्रदेश की सातवीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजित होगा
7th Regional Industry Conclave: 5000 से अधिक उद्योगपतियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
कॉन्क्लेव में 5 हजार से अधिक उद्योगपतियों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया है. आयोजन में कृषि, पर्यटन के लिए सेमिनार कक्षो में चर्चा की जाएगी. कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों और उद्योगों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. कॉन्क्लेव के शुभारंभ के बाद मुख्यमंत्री कुल तीन सत्रों में विभिन्न इंडस्ट्री में निवेश की संभावनाओं के लिए उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे.
7th Regional Industry Conclave: 4000 से अधिक प्रतिभागी, 2000 से अधिक उद्योगपति होंगे शामिल
7वें रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर मुख्यमंत्री मोहन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शहडोल औद्योगिक क्षेत्र की अपार संभावनाओं वाली भूमि है. उन्होंने आशा जताते हुए कहा कि, सहयोग और साझेदारी के साथ क्षेत्रीय उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा. कॉन्क्लेव में 4 हजार से अधिक प्रतिभागी और 2 हजार से अधिक उद्योगपति शामिल होंगे.
