Contents
फर्जी दस्तावेज वालाें काे सेना ने किया ब्लैकलिस्ट
मध्य प्रदेश के सागर में भारतीय सेना में अग्निवीर के लिए भर्ती चल रही है,जिसमें भारतीय सेना के अधिकारियाें ने शारीरिक परीक्षा में जालसाज अभ्यर्थीयाें काे पकड़ा हैं,आपकाे बता दें की अधिकारियों ने दस्तावेज परीक्षण में 42 जालसाज अभ्यर्थियों को पकड़ा है।किसी अभ्यार्थि ने आधार कार्ड, मार्कशीट में अपनी जन्मतिथि बदली तो किसी ने पता ही बदल डाला। दस्तावेजों का खुलासा जांच हाेने के बाद हुआ,इनके दस्तावेज जब्त कर इन्हें भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया।
दस्तावेजाें में मिला फर्जीवाड़ा
भारतीय सेना में अग्रिवीर की भर्ती की प्रर्किया सागर के इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान पर छह जनवरी से चल रही है।आपकाे बता दें की 6,7 और 8 जनवरी को शारीरिक परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों के दस्तावेज परीक्षण के लिए भेजा गया।गुरुवार तक 42 ऐसे अभ्यर्थियों को पुलिस ने पकड़ा,जिन्होंने दस्तावेजाें में फर्जीवाड़ा किया था।
भर्तीयाें में दलाल भी सर्क्रिय
भर्तीयाें में दलाल भी खूब सक्रिय हाे जाते हैं,यह लाेगाें काे परीक्षा में पास कराने का झांसा देते हैं और उनसे पैसे भी ठग लेते हैं,इस संबंध में सेना के द्वारा भी लाेगाें काे सर्तक किया जाता है।यह लोग भर्ती स्थल से लेकर सेना भर्ती के कार्यालय के आसपास भी घूमते रहते हैं।गुरुवार को छतरपुर, मुरैना, सागर और टीकमगढ़ के 1062 अभ्यर्थियों ने शारीरिक परीक्षा में भाग लिया। इसमें से केवल 389 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की।
ICC Test Ranking: ऋषभ पंत ने फिर किया धमाका, टॉप 10 में आए पंत