सोने की किम्मतों मे लगातार तेजी बनी हुई है और इसने अपने All Time High Price को छू लिया है और फिलहाल
आने वाले समय मे ऐसे कोई आसार नहीं दिख रखे जो इसके दाम मे गिरावट का कारण बने I सोने के दामों मे उछाल
की मुख्य वजह दुनिया भर मे ज़ारी संकट, केंद्रीय बैंकों के द्वारा ब्याज़ दरों मे कटौती की संभावना और अमेरिका मे
होने वाले चुनाव मे अनिश्चितता है I
अब सवाल ये है की ये दाम कहाँ तक पहुंचेंगे और बढ़त कब तक बनी रहेगी I जानकारों की माने तो जिन वजहों से
सोने के दाम को रफ़्तार मिली है वो आगे भी बनी रहेगी और अगर ऐसे हालात बने रहे तो फिलहाल सोने की चमक
बनी रहेगी I
पूरे साल दुनिया भर मे समथिंग की किम्मतों मे बढ़त ही देखने को मिली है और अंतर्राष्ट्रीय बाजाऱ मे इस साल सोने के दाम करीब 60000 रुपये 24 carat प्रति 10 ग्राम थे जो अक्टूबर 2024 मे बढ़कर 81000 रुपये 24 carat प्रति 10 ग्राम तक पहुँच गये थे और घरेलू बाजाऱ मे 24 carat 10 ग्राम सोने के भाव रिकॉर्ड 78500 तक पहुँच गये I
साल 2024 मे अब तक सोने के भाव मे 23 प्रतिशत का उछाल देखा गया है और वहीं 1 साल की समय अवधि मे
सोने मे निवेश ने 29 प्रतिशत का रिटर्न्स दिया है I धातु के जानकारों के अनुसार सोने की कीमत मे उछाल की मुख्य
वजह निरंतर सोने की मांग बढ़ने के कारण भी हुआ है और चूंकि इस समय भारत मे त्यौहारी मौसम चल रहा है और
हमारी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सोने की ख़रीदारी को शुभ माना जाता है और आगे भी शादी का सैज़न शुरू होने
वाला है इसलिए मांग मे कमी होने की संभावना भी नहीं दिख रही है I आगे भी निवेशकों की नज़र मिडिल ईस्ट मे हो
रहे बदलावों की तरफ है और आगे भी सोने की किम्मत इन्ही सब वजहों पर निर्भर करेंगी I
अगर जानकारों की माने तो अगले 12 महीनों मे सोने की कीमत करीब 89000 रुपये 24 carat प्रति 10 ग्राम तक
जा सकती है I हालांकि बाजाऱ मे सोने की कीमत मे करेक्शन आना बाकि है परन्तु अल्पकालिक परिस्तिथियों को
देखते हुऐ बिकवाली के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं I