
Reality Show Girlfriend Business Suggestion
Reality Show Girlfriend Business Suggestion: महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने जाते हैं। ऐसे में लोगों की जरूरत को समझते हुए कई लोग यहां बड़े ही अनोखे तरीके से पैसा कमा रहे हैं। एक युवक ने महाकुंभ में दातुन बेचकर खूब पैसे कमाएं हालहि में वो युवक रियलिटी शो India’s Best Dancer |vs Super Dancer में उसे बुलाया गया और उससे जब उसके बिजनेस के बारे में पूछा गया तो उसने बिजनेस की एक आनोखी कहानी सुनाई, जिसे सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। आइए बताते है क्या बिजनेस स्टोरी है..
गर्लफ्रैंड ने दिया आईडिया, बिना लागत के हजारों रुपये कमाए
लड़के ने बताया कि वह नीम की दातुनों की गठरी लिए घूमता था। एक दिन में 9 से 10 हजार रुपए तक की कमाई कर लेता था। और उसने 5 दिन में 40 हजार रुपए कमाएं और उस पैसे से उसने अपनी गर्लफ्रैंड और मां के लिए कपड़े भी लिए साथ ही अपने लिए मोबाइल भी खरीदा। उसने बताया कि इस काम का आईडिया गर्लफ्रेंड ने दिया था। गर्लफ्रेंड ने कहा कि इसमें कोई लागत नहीं है। बस पेड़ से दातुन तोड़नी है और लोगों के बीच घूमना है।
रियलिटी शो में उस शख्स ने बताया, जानिए क्या है पूरी स्टोरी?
लड़के ने कहा हम घर में बेरोजगार बैठे थे और गर्लफ्रेंड को बताया कि पापा ने हमको मुंबई बुलाया है तो वह रोने लगी बोली बाबू अब तुम कहां जाओगे। हम बोले बाबू बेरोजगारी है गरीबी है कुछ तो करना पड़ेगा। तो उसने कहा कही नहीं जाओगे तुम, तुम जाकर महाकुंभ में बिजनेस करो। मैंने कहा बिजनेस के लिए पैसे चाहिए मेरी बाबू ने कहा कि मैं ऐसा प्लान बताऊंगी बिना लागत के तुम पैसा कमा लोगे नीम की दातुन तोड़ो और बेचो। फिर आगे बताया और मैंने ऐसे ही किया और एक ही दिन में 13000 रु. कमाएं। और उस पैसे से उसने अपनी बाबू और मां के लिए कपड़े भी लिए साथ ही अपने लिए मोबाइल भी खरीदा।
गद्दारी की दुनिया में वफादार लड़की मिल गई अब और क्या चाहिए। आजकल की लड़कियां अपने बाबू को चूना लगा दे रही है। हमारी बाबू ने असफलता में हमारा साथ दिया। कई भाइयों को गर्लफ्रेंड की चक्कर में रोते देखा है। उन्होंने कहां मेरी बाबू ने लूट लिया।
जब रेमो डिसूजा ने उससे पूछा कि मुंबई कैसे आए? तो उसने कहा उसी देवी की वजह से यहां आया। मेरी औकात साइकिल पर बैठने की नहीं है, मुझे प्लाइट में बिठा दिया। और आज में यहा हुं।
लड़के का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Watch – इस लड़के की गर्लफ्रेंड ने दिया महाकुंभ में बिजनेस का आइडिया