Tanya Mittal Reality: टीवी का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 19 खत्म हो चुका है। लेकिन इस बार के कंटेस्टेंट थोड़ा अलग थे, कोई गाली देने में माहिर तो कोई कहानी सुनाने में तो को तंज कसने में ऐसे में सभी कंटेस्टेंट में से तान्या मित्तल का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। उनके द्वारा बताए गए लग्जरी लाइफस्टाइल के बारें में सुनकर आम इंसान से लेकर फिल्मी सितारे तक हैरान रह गए। ऐसे में जब तान्या बिग बॉस 19 के घर से वापस आ गई तो लोगों के अंदर ये उत्सुकता और बढ़ गई की तान्या की बातों में कितनी सच्चई है। आइए जानते है, तान्या का सच..
तान्या मित्तल के दावे
बिग बॉस 19 की एंटरटेंनमेंट क्वीन कही जाने वाली तान्या ने बताया कि उनके घर में किचन में जाने के लिए लिफ्ट लगी हुई है। वो बकलावा खाने दुबई जाती हैं। उनके 150 बॉडीगॉर्ड हैं। उनकी कई फैक्ट्रीया हैं, उनका घर 5 स्टार की तरह लग्जरी है। उनका एक कमरा कपड़ो से भरा हुआ है।
ऐसे कई दावे उन्होंने शो के अंदर किए है। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है, आखिर उनकी बातों में कितनी सच्चाई है।
View this post on Instagram
तान्या के घर देख हैरान
रिपोर्ट के अनुसार, तान्या जिस घर में रहती है। वो कोई बहुत बड़ा घर नहीं हैं, न ही तान्या के बताएं अनुसार कोई चीज हैं, बताया जा रहा है कि उनका घर एक साधारण से बिल्डिंग में है, वो एक बैंक के ऊपर वाली मंजिल में रहती हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, जब तान्या के घर के आस – पास के लोगों से पूंछ ताछ की गई उनसे पूछा गया तान्या के 150 बॉडीगार्ड के बारें में और उनकी लग्जरी लाइफ के बारें ने तो सबने इस बात को खारिज कर दिया।
क्या करती हैं तान्या?
रिपोर्ट के अनुसार तान्या एक एंटरप्रेन्योर हैं, वो ट्रेवल और स्पिरिचुअल इंफ्लुएंसर भी हैं। उन्होंने 12th तक पढ़ाई की है। 19 साल की उम्र में खुद होममेड बिजनेस शुरु किया था, जिसका नाम हैंडमेड लव बाय तान्या रखा गया। यह ब्रांड स्टाइलिश हैंडबैग्स, साड़ियां और लाइफस्टाइल एक्सेसरीज का बिजनेस करती हैं।
बिग बॉस 19 के खत्म होने के बाद तान्या का बयान
तान्या ने बोले तीखें बोल…
गौरव खन्ना के जीतने के बाद जब एक मीडिया पर्सन ने उनसे पूछा – आप तो कह रहीं थी Gk क्या करेगा, GK के क्या करेगा, Gk ट्रॉफी जीत कर चला गया, तो क्या कहेंगी इस पर?
तान्या ने जबाव में कहा कि – ‘Gk ने अभी कुछ किया क्या, फिर बोला कि GK कुछ करे न करें मुझे क्या, मेरी दुनिया तो मेरे इर्द – गिर्द घूमती है।’
“Gk ne kuch kiya kya”🤣🤣🤣
Tanya do it again please. Yeh ladki🤣🤣 Everyone knows GK is the worst winner, he even broke MC stan record of being the worst winner lmao#TanyaMittal #BiggBoss19 pic.twitter.com/gmNMr8q7IB
— Shruti Agarwal (@mhoonna) December 7, 2025
नीलम से नहीं रखेंगी दोस्ती ?
तान्या से जब दोस्ती के बारे में सवाल पूछा तो तान्या ने नीलम के बारें में कहा कि-
‘मैंने सबको बोला कि मैं नीलम से प्यार करती थी लेकिन मेरा दिल सबसे दुखी है। मैं इस बारे में झूठ नहीं बोलना चाहती किसी भी इंटरव्यू में। क्योंकि किसी न किसी प्वॉइंट पर सबने मुझ पर चिल्लाया। मुझे बहुत बुरा फील करवाया। मैंने जो रिश्ता बनाया… मतलब नीलम ने भी एक प्वॉइंट पर मुझसे पूछा कि क्या तू झूठ बोलत है क्या। और वह भी गुस्सा हो गई थी। उसको लगा कि ये मेरा गेम प्ले है। एक दिन वो मुझ पर चिल्लाई भी।’
उन्होंने ने आगे कहा कि-
‘मुझे लगता है कि मैं सिर्फ एक ही दोस्त बना पाई और वो कल्पू काका हैं। वो पेड़ निकालकर लाने नहीं दिया बिग बॉस ने। दोस्त होते तो मुझे सामानों से बात नहीं करनी पड़ती। मैंने घर में खुद को बहुत अकेला महसूस किया। मैं अभी भी यहां पर यही महसूस कर रही हूं… अकेला और खोया हू। मैं इस बारे में झूठ नहीं बोल रही और कभी झूठ नहीं बोला है।’
17 कंटेस्टेंट्स को लेकर क्या बोल गई तान्या?
तान्या ने कहा कि उनसे सारे कंटेस्टेंट्स जलते थे उन्होंने अपने बारें में बात करते हुए कहा कि – ‘मैं इस शो में बहुत रोई हूं और कोई भी इतना झूठ नहीं रो सकता। तो मैं आपको ऐसा कभी नहीं कह पाऊंगी कि किसी भी पल ने मुझे बहुत खुशी दी। हर सुबह सोकर उठती थी तो एक नया चैलेंज, हर रोज मुझे फेक-फर्जी, उन चीजों के लिए बोला गया, जिनसे मैं बड़ी हुई थी। आपको जय श्री राम बोलने पर पूरा मीडिया मजाक उड़ाता है, तो आप खुद पर सवाल करते हो कि क्या अब मैं पूजा भी करना छोड़ दूं?’
उन्होंने आगे कहा कि-
‘लास्ट टास्क में एक ने मुझसे पूछा था कि मैं सेल्फ प्रो-क्लेम्ड मोटिवेशनल स्पीकर हूं तो मैं उनसे पूछना चाहती थी कि क्या किसी यूनिवर्सिटी में डिग्री मिलती है क्या? मुझे नहीं लगता कि घर में मेरा कोई भी अच्छा मोमेंट रहा है। मैं बस अब उन सबसे भागना चाहती हूं। मेरा हो गया। मेरे पास कुछ भी नहीं है अच्छा। 18 में से 17 कंटेस्टेंट मुझसे जलते थे। वो यही सोचते थे कि मेरी कैसे बैंड बजानी है। जो बाहर से आते थे वो सोचते थे कि अब डबल बैंड बजानी है, तो 6 दिन मैं बैंड बजवाती थी और 7वें दिन रोती थी।’
