RCB vs UP WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का 9वॉ मुकाबला 24 फरवरी यानी की आज खेला जाएगा। यह WPL में रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच शाम 7.30 बजे शुरु होगा।
Read More:ENG vs AUS ICC Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से दी मात..
दोनों टीमों का पिछले मैच में प्रदर्शन
आरसीबी
मंधाना की अगुवाई वाली टीम ने अपने पहले दोनों मैच जीत कर इस सत्र की शानदार शुरुआत की थी लेकिन पिछले मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए थे, वहीं जबाव में मुंबई इंडियंस ने 19.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की। और आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा था। आरसीबी ने अब तक तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया है।

यूपी वॉरियर्स
वहीं यूपी वॉरियर्स का प्रदर्शन अभी तक बहुत अच्छा नहीं रहा है और वह तीन मैच में से केवल एक मैच जीत पाई है। जिसमें यूपी वॉरियर्स का मुकाबला दिल्ली से हुआ था जिसमें यूपी वॉरियर्स ने बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 177 रन बनाए थे। वहीं जबाव में दिल्ली कैपटिल्स ने 19.3 ओवर में 144 रन बनाएं और दिल्ली करारी हार का सामना करना पड़ा।

जानिए मैच कब,कहां, कितने बजे देंख सकते है?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम यूपी वॉरियर्स के बीच विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का मुकाबला सोमवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इसका टॉस आधे घंटे पहले 7:00 बजे होगा। और आप मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर वहीं लाइव और लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्क्वॉड
स्मृति मंधाना (कप्तान)
कनिका आहूजा
एकता बिष्ट
चार्ली डीन
किम गार्थ
ऋचा घोष
हीदर ग्राहम
वीजे जोशिता
सब्बिनेनी मेघना
नुजहत परवीन
जाग्रवी पवार
एलिसे पेरी
राघवी बिस्ट
स्नेह राणा
प्रेमा रावत
रेणुका सिंह
जॉर्जिया वेयरहम,
डैनी व्याट-हॉज।
यूपी वॉरियर्स का स्क्वॉड
वृंदा दिनेश
ग्रेस हैरिस
तहलिया मैकग्राथ
किरण नवगिरे
उमा छेत्री (विकेट कीपर)
दीप्ति शर्मा (कप्तान)
सोफी एक्लेस्टोन
अलाना किंग
श्वेता सेहरावत
साइमा ठाकोर
क्रांति गौड़
