
RCB vs PBKS: IPL 2024 में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 60 रन से हराकर प्लेऑफ की उम्मीद बनाये रखी हे। जहां एक तरफ बेंगलुरु की इस जीत के बाद पंजाब किंग्स IPL 2024 की प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है। RCB ने पंजाब को 60 रनों से हराकर चौथी जीत दर्ज की, और अंक तालिका में सबसे नीचे से उठकर सातवें नंबर पर जगह बना ली है।

RCB vs PBKS: मैच में क्या हुआ ?
मैच में विराट कोहली ने 47 गेंद में 92 रन की शानदार पारी खेली। रजत पाटीदार ने 23 गेंदों में 55 रन बनाए और कैमरन ग्रीन ने 27 गेंद में 46 रन बनाकर शानदार पानी खेली।
RCB vs PBKS: पंजाब किंग्स के लिए रिली रोसोऊ ने 27 गेंद में 61 रन की पारी खेली। लेकिन कर्ण शर्मा की गेंदों ने विकट गिरने का सिलसिला शुरू कर दिया, और टीम 17 ओवर में 181 रन पर सिमट गयी। इसी के साथ स्वप्निल सिंह ने 28 रन, लॉकी फर्ग्यूसन 29 रन देकर दो दो विकट हासिल किये। जबकि मोहम्मद सिराज 73 रन देकर तीन विकट झटके।
Read More: चार धाम यात्रा शुरु: बाबा केदरानाथ के सुबह 6:55 बजे खुले कपाट- भारी भीड़ प्रशासन के लिए बनी चुनौती
RCB vs PBKS: कोहली बने हिरो
IPL 2024 में मैच किसी भी टीम के साथ हो किंग कोहली का बल्ला हर बॉल को जवाब दे रहा है। पंजाब के साथ हुए मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ। बारिश थमने के बाद जब मैच वापस शुरु हुआ तो, विराट के बल्ले की स्पीड बढ़ गई। RCB के इस दिग्गज ने 32 गेंद पर फिफ्टी पूरी कर ली। लेकिन वे शतक से चूक गए। इस बीच उन्होंने 15 गेंदों में 42 रन ठोक दिए। ये इस सीज़न में उनका छठा अर्धशतक रहा।
Virat के स्ट्राइक रेट की हुई आलोचना
RCB vs PBKS: पंजाब के खिलाफ मैच में विराट ने 47 गेंदों में 92 रन बनाए। इस बीच उन्होंने अपनी स्ट्राइक रेट का भी ध्यान रखा। जिस पर इन दिनों कई सवाल उठ रहे थे। गुरुवार को खेली पारी में विराट ने 7 चौके और 6 छक्के लगाए। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 195.74 रहा। वहीं वो एक बार फिर ORANGE CAP हॉल्डर बन गए है।
कोहली ने स्ट्राइक रेट पर दिया जवाब
RCB vs PBKS: कोहली ने मैच के बीच में अपनी स्ट्राइक रेट पर जवाब दिया। कोहला ने कहा मेरे लिए स्ट्राइक रेट मेंटेन करना जरुरी था। क्योंकि रन बनाने के बावजूद भी उनकी स्टा्रइक रेट पर सवाल उठ रहे थे।

RCB vs PBKS: दिल्ली, चैन्नई की बढ़ी मुश्किलें
RCB vs PBKS: बेंगलुरु की इस जीत के चलते पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 की प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है। वहीं दूसरी तरफ RCB ने दिल्ली कैपिटल्, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टेंशन बढ़ा दी है. बेंगलुरु अगर अपने सभी मुकाबले जीत जाती है तो उसके 14 अंक होंगे। बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों की हार-जीत पर भी डिपेंड होना पड़ेगा।
RCB vs PBKS: अभी चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की दावेदार बनी हुई है, और वो अधिकतम 18 अंकों तक पहुंच सकती है। इसके अलावा DC 16 और LSG भी अधिकतम 16 अंक तक पहुंच सकती है| इन तीनों टीमों के अभी 12-12 नंबर है।अगर चेन्नई अपने दो मैच बड़े अंतर से हार जाए और दिल्ली और लखनऊ अपने बाकी के दो मैच बड़े अंतर से हार जाए और गुजरात कम से कम एक और मैच हारे तो बेंगलुरु आसानी से चौथे स्थान पहुंच जाएगी। अगर बेंगलुरु को किस्मत का साथ मिलता है तो बेंगलुरु अभी भी प्लेऑफ की रेस में पहुंच सकती है।