RCB vs PBKS Final IPL Match: IPL 2025 का फाइनल मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इसमें पंजाब टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। वहीं RCB टीम बैटिंग करने उतरेगी। आज का मैच बेहद रोमांचक होने वाला है। दोनों टीमों में से किसी एक टीम का जीत के साथ 18 साल का इंतजार आज खत्म हो जाएगा।
Read More: D Gukesh Historic Chess Win: गुकेश ने कार्लसन के बाद एरिगैसी को हराकर रचा नया इतिहास…
आपको बता दें कि, क्लोजिंग सेरेमनी समाप्त हो चुकी है। इसमें बी प्राक और शंकर महादेवन ने राष्ट्रभक्ति गीत से सेरेमनी की शुरुआत की थी। आज की सेरेमनी ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित की गई।
RCB फैंस हैं काफी उत्साहित…
View this post on Instagram
IPL में RCB vs PBKS हेड टू हेड रिकॉर्ड…
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों टीमों के बीच IPL के इतिहास में अब तक 36 मुकाबले खेले गए। दोनों ही टीमों ने 18 – 18 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं दोनों ही टीमें इसी सीजन में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहली बाह क्वालिफायर-1 में आमने सामने आईं थी, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब को 8 विकेट से हरा दिया था।
View this post on Instagram
इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन..
IPL 2025 में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 14 – 14 मैच खेले गए। इसमें से दोनों टीमों ने 9- 9 मैचों में जीत दर्जी की। इसी के साथ पंजाब टीम पॉइंट टेबल पर पहले नंबर पर है, तो वहीं बेंगलुरु टीम पॉइंट टेबल पर दूसरे स्थान पर है।
View this post on Instagram
बता दें कि, दोनों टीमों के बीच इस सीजन का यह चौथा मुकाबला है। 3 में से 2 में RCB और 1 में PBKS को जीत मिली है।
रिकॉर्ड्स और आंकड़े…
1. RCB इससे पहले तीन बार फाइनल खेल चुकी है (2009, 2011, 2016), लेकिन हर बार खिताब से चूक गई।
2. PBKS (तब किंग्स इलेवन पंजाब) ने 2014 में एक बार फाइनल खेला था, लेकिन वह भी हार गए थे।
IPL 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी में देशभक्ति की झलक
IPL 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी सोमवार शाम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भव्य अंदाज़ में आयोजित की गई। इस साल समारोह की थीम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखी गई, जिसने देशभक्ति और सैन्य पराक्रम को केंद्र में रखा।
Lighting up the #Final with an enthusiastic Tribute Ceremony 🇮🇳#TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile pic.twitter.com/b0WptvNnIO
— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
एयर शो में तिरंगे का शानदार प्रदर्शन…
सेरेमनी की शुरुआत भारतीय वायुसेना के भव्य एयर-शो से हुई। आसमान में लड़ाकू विमानों ने तिरंगा फॉर्मेशन बनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान स्टेडियम की बड़ी स्क्रीन पर भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को दर्शाने वाला एक विशेष वीडियो भी दिखाया गया, जिसे देख दर्शकों की आंखें नम हो गईं और माहौल देशभक्ति से भर गया।
शंकर महादेवन और बेटों ने दी जोशीली प्रस्तुति…
मशहूर गायक शंकर महादेवन ने अपने बेटों सिद्धार्थ और शिवम महादेवन के साथ मंच संभाला। उन्होंने ‘मैं रहूं ना रहूं, भारत रहना चाहिए…’ जैसे भावुक गीत से दर्शकों के दिल जीत लिए। यह प्रस्तुति पूरे स्टेडियम में गूंज उठी और लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।
आपको बता दें कि, सेरेमनी की शुरुआत में कलाकारों ने बी प्राक के लोकप्रिय गीत ‘तेरी मिट्टी’ पर शानदार डांस परफॉर्मेंस दी। यह प्रस्तुति दर्शकों को भावुक कर गई और मंच पर एक अद्वितीय भावनात्मक माहौल बन गया।
रक्षा के पुख्ता इंतजाम…
स्टेडियम में सुरक्षा को लेकर बेहद कड़े इंतज़ाम किए गए थे। 5 लेयर सिक्योरिटी के तहत 4,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए। डॉग स्क्वॉड, बम डिटेक्शन यूनिट और स्पेशल कमांडो यूनिट भी सुरक्षा में तैनात रही।
बारिश की आशंका, लेकिन मैदान तैयार…
अहमदाबाद में आज करीब 64% बारिश की संभावना जताई गई है, हालांकि स्टेडियम प्रबंधन ने इस चुनौती के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। मैदान में अत्याधुनिक सब-सॉइल ड्रेनेज सिस्टम लगाया गया है, जिससे अगर बारिश होती भी है, तो मैदान 30 मिनट में खेलने लायक हो सकता है।
प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड।
इम्पैक्ट: सुयश शर्मा।
View this post on Instagram
पंजाब किंग्स
श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, युजवेंद्र चहल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वाधेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोयनिस, अजमतुल्लाह ओमरजई, विजयकुमार वैशाख, काइल जैमीसन, अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट: प्रभसिमरन सिंह।
