RCB vs KKR toss delay: IPL 2025 की शुरुआत एक बार फिर हो चुकी है, अब IPL का 58वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन बारिश की वजह से टॉस में देरी हो रही हैं। और अभी मैदान को कवर किया गया है, आज के मैच की खास बात है, कि कई संख्या में किंग कोहली के फैंस 18 नंबर की व्हाइट जर्सी में स्टेडियम पहुंचे।
Read More: Ravi Shastri on Kohli Retirement: पूर्व भारतीय कोच ने कोहली को लेकर किया बड़ा खुलासा!
कोहलीमय हुआ चिन्नास्वामी स्टेडियम…
कोहली के फैंस चिन्नस्वामी स्टेडियम में 18 नंबर की सफेद जर्सी पहनकर पहुंचे। बता दें कि विराट के टेस्ट से रिटायरमेंट लेने पर ट्रिब्यूट देने के लिए किंग कोहली के फैंस विराट के नाम की 18 नंबर की जर्सी पहनकर मैच देखने पहुंच रहें हैं।
To Virat, with LOVE! 🤍
A lovely gesture by the fans in Bengaluru, donning white jerseys to pay tribute to Virat Kohli’s incredible Test journey! 👑
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/r4DtdEw2gv#IPLonJioStar 👉 RCB 🆚 KKR | LIVE NOW on Star Sports-1, Star Sports-1 Hindi,… pic.twitter.com/AhDrlXxBAV
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 17, 2025
दरअसल, विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। इसी के चलते विराट के फैंस थोड़े निराश भी दिखे लेकिन उनके फैंस ने तय किया कि 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मैच में विराट के संन्यास के लिए उनके फैंस व्हाइट जर्सी पहनकर स्टेडियम पहुंचेंगे। और विराट को ट्रिब्यूट देंगे।
True Virat Kohli & RCB Fans Allowed To Like This Post 📯 ❤️
.
.
.
Show your Love towards RCB and Enjoy your match Today at Chinnaswamy 🫡 🔥 🕊️#RCBvsKKR #ViratKohli #Bengaluru pic.twitter.com/BSdXHUf6uw— Vipin Dubey (@VipinDubey07) May 17, 2025
मैच से पहले बारिश…
View this post on Instagram
इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन…
IPL 2025 में कोलकाता टीम ने अब तक 12 मैच खेले, जिसमें से 6 में जीत मिली तो वहीं 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। और अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात करें तो उसने अब तक 11 मैच खेले, औऱ 8 मैचों में धमाकेदार जीत दर्ज की और 3 मैच में हार मिली। इसी के चलते बेंगलुरु पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है, और वहीं कोलकाता टीम पॉइंट टेबल 6वें स्थान पर हैं।
आपको बता दें कि, कोलकाता टीम अगर ये मैच नहीं जीतती तो वो प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी। वहीं बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 2 मैच में जीत की आवश्यकता है।
View this post on Instagram
हेड टू हेड रिकॉर्ड…
IPL के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच 35 मैच खेले गए, जिसमें से 20 मैचों में कोलकाता ने बाजी मारी तो वहीं बेंगलुरु ने 15 मैच जीते। पिछले रिकॉर्ड के हिसाब से कोलकाता टीम का पलड़ा भारी है।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक 12 मुकाबले खेले गए, कोलकाता ने यहां 8 मैच जीते और बेंगलुरु महज 4 मैच ही जीते।
View this post on Instagram
IPL 2025 में बेंगलुरू और कोलकाता की टीमें
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
जितेश शर्मा, विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड (उपलब्ध नहीं), फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल (उपलब्ध नहीं), देवदत्त पडिक्कल (चोटिल), स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, रसिख डार, सुयश शर्मा और रजत पाटीदार।
कोलकाता नाइट राइडर्स
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्किया (चोटिल होकर बाहर), हर्षित राणा, सुनील नरायन, वरुण चक्रवर्ती, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल और मनीष पांडे।