RCB vs GT Virat Kohli: IPL 2025 में लगातार 2 बार जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपने ही घर में हार का सामना करना पड़ा। गुजरात टाइटंस ने बेंगलुरु को 8 विकेट से हराया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 170 रनों का टारगेट दिया था, जिसे गुजरात ने 17.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।
बटलर ने रोका RCB का विजयी रथ
गुजरात ने जॉस बटलर की नाबाद 50 के दम पर 18वें ओवर में मैच जीत लिया। विकेटकीपर ने 39 गेंद में 5 चौकों और 6 छक्कों से 73 रन बनाकर बनाए। उनके अलावा साई सुदर्शन ने 49 रनों की पारी खेली।
𝐉𝐨𝐬 𝐁𝐎𝐒𝐒 things 😎💙 pic.twitter.com/2ZiljijD7e
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 2, 2025
Read More: RCB vs GT Match Toss: गुजरात ने चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग इलेवन में किया बदलाव..
RCB का टॉप ऑर्डर नाकाम
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी RCB की शुरूआत खराब रही। अरशद खान ने दूसरे ही ओवर में विराट कोहली को 7 रनों पर आउट कर जोर का झटका दिया। पहले ओवर में जीवनदान पाने वाले फिल सॉल्ट ने 105 मीटर लंबा 6 लगाया लेकिन सिराज ने उन्हें बोल्ड कर वापस भेजा। फिर देवदत्त पडिक्कल भी कुछ खास नहीं कर सके और 4 रन बनाकर सिराज के दूसरे शिकार बन गए।
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 2, 2025
RCB vs GT Virat Kohli: कप्तान रजत पाटीदार ने रन बनाने की कोशिश की लेकिन इशांत शर्मा ने 12 के स्कोर पर उन्हें LBW कर दिया। 42 पर 4 विकेट गिरने के बाद लिविंगस्टन और जितेश शर्मा टीम का सहारा बने। दोनों ने 52 रन की साझेदारी की। जितेश 5 चौकों और 1 छक्के से 33 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
