
RCB vs GT IPL 2024: बेंगलुरू की पिच का कैसा रहेगा मिजाज, किसे मिलेगा फायदा
RCB vs GT: बेंगलुरू की पिच का कैसा रहेगा मिजाज, किसे मिलेगा फायदा
RCB vs GT: IPL 2024 का 52वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच होगा। ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। RCB की हालत इस वक्त काफी खराब है। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो RCB 10वें नंबर पर है, वहीं GT की हालत भी कुछ खास नहीं है। पॉइंट्स टेबल पर गुजरात 8वें स्थान पर है। अगर दोनों टीमों को आगे जाना हैं, तो ये मुकाबला जीतना ही होगा। RCB की हालत इस सीजन में बहुत खराब है। टीम ने अब तक 10 मुकाबले खेले है, इनमें से केवल 3 ही जीत पाई, बाकी के 7 मुकाबलों में RCB को हार का सामना करना पड़ा। GT की बात करें तो टीम ने 10 में से 4मुकाबलों में जीत हासिल की, और 6 में हार का सामना करना पड़ा।
𝙉𝙖𝙢𝙢𝙖 𝙏𝙞𝙩𝙖𝙣𝙨 ready for the Bengaluru challenge! 💪#AavaDe | #GTKarshe | #TATAIPL2024 | #RCBvGT pic.twitter.com/bNnZGBGF6t
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 4, 2024
RCB vs GT: हेड टू हेड
गुजरात टाइटंस पहली बार 2022 में IPL खेली थी। दोनों टीमें अब तक केवल 4 बार आमने-सामने आई है, इनमें से 2 मैच GT ने तो 2 मैच RCB ने अपने नाम किए।ऐसे में ये मुकाबला बराबरी का होगी। कोई भी टीम आज एक दूसरे पर भारी पड़ सकती है।
RCB vs GT: पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में देखा गया है की यहां रन खूब बनते है। मैदान छोटा होने के कारण सिक्स भी आसानी से लगता है। इसलिए ये पिच बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है।इसके अलावा यहां की आउटफील्ड बल्लेबाजों के लिए जन्नत साबित होती है। IPL के इस सीजन में इस मैदान पर अब तक कुल चार मैच खेले जा चुके हैं।वहीं इस मैदान पर टॉस की बात करें तो पहले बैटिंग और बॉलिंग दोनों में कुछ अधिक अंतर नहीं होने वाला है। ओस नहीं होने के कारण दूसरी पारी में बैटिंग करना भी आसान रहता है। ऐसे में मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।
दोनों टीमों का हाल
हाल ही में खेले गए मैचों में RCB बल्लेबाजों का प्रदर्शन कमाल का रहा है। वहीं टीम ने गेंदबाजी में भी काफी सुधार किया है। हर बार की तरह इस बार भी विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया, साथ ही दिनेश कार्तिक भी छाएं रहे। हालांकि दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस की टीम इस सीजन बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सकी है। केवल शुभमन गिल और साई सुदर्शन ही लगातार स्कोर कर रहे हैं। वहीं गेंदबाजी में मोहित शर्मा की फॉर्म में गिरावट से गुजरात को भारी नुकसान हुआ है।
RCB vs GT: प्लेइंग इलेवन
RCB: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), करन शर्मा, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, रजत पाटीदार, विल जैक्स, यश दयाल।
GT: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अजमातुल्लाह ओमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वारियर।
Read More: GT VS RCB 2024: गुजरात और आरसीबी का मैच आज, दोनों टीम के लिए जीत जरुरी