RCB vs GG WPL Match 2026: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL)के 12वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात जायंट्स (GG) की भिड़ंत होगी। यह मैच 19 जनवरी यानी की आज वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत शाम 7.30 बजे से होगी। इसके आधे घंटे पहले टॉस किया जाएगा।
बता दें कि, यह दोनों टीमों की इस सीजन की दूसरी भिड़ंत होगी। इस सीजन में पहले दोनों का आमना – सामना16 जनवरी को हुआ था। उस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात जायंट्स को 32 रन से हराया था। RCB ने इस सीजन में 4 मैच खेले चारों में शानदार जीत दर्ज की इसी के साथ वो पाइंट्स टेबल पर टॉप पर हैं। वहीं, GG टीम ने 4 मैच खेले जिमसें से 2 मैच में जीत मिली। इसी के साथ वो पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर बनी हुई है।
GG और RCB का हेड टू हेड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच विमेंस प्रीमियर लीग में अब तक 7 मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें से 4 मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बाजी मारी तो वहीं 3 मुकाबलों में गुजरात जायंट्स को जीत मिली।
Next stop ⏩ Vadodara
Presenting the fixtures of the 2⃣nd leg of #TATAWPL 2026 🗓️
Which contest are you most excited for? 🤔#KhelEmotionKa pic.twitter.com/RD5B5ajKUD
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) January 18, 2026

टॉप स्कोरर रही स्मृति मंधाना
WPL 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम से स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म हैं। उन्होंने 4 मैचों में 166 रन बनाए, जिसमें अब तक उनका टॉप स्कोर 96 रन का रहा। वो टीम की टॉप स्कोरर हैं।
बता दें कि, पिछले मैच में DC के खिलाफ खेलते हुए वो शतक पूरा करने में 4 रन से चूक गई थी, उन्होंने 96 रन बनाए। वहीं टीम से गेंदबाजी में लॉरेन बेल ने सबसे ज्यादा विकेट झटके। उन्होंने 4 मैचों में 8 विकेट चटकाए।
कहां देख सकते हैं मैच?
विमेंस प्रीमियर लीग का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच होने वाले मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर होगा वहीं लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर दिखाई जाएगी।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
स्मृति मंधाना (कप्तान), ग्रेस हैरिस, दयालन हेमलता, नदीन डी क्लर्क, ऋचा घोष (विकेटकीपर), गौतमी नायक, लिंसी स्मिथ, श्रेयांका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव और लॉरेन बेल।
गुजरात जायंट्स (GG)
एश्ले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, भारती फुलमाली, शिवानी सिंह, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, काश्वी गौतम, तनुजा कंवर, रेणुका सिंह ठाकुर और राजेश्वरी गायकवाड।
