RCB vs GG WPL Match 2026: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे सीजन के आठवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स का आमना सामना 16 जनवरी यानी की आज होगा। यह मैच नवी मुंबई के डिवाय पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत शाम 7.30 बजे से होगी। इसके आधे घंटे पहले टॉस किया जाएगा।
बता दे कि, इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने – सामने होंगी। WPL 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु नें 2 मैच खेले दोनों में टीम ने शानदार जीत के साथ पॉइंट टेबल पर टॉप में है। वहीं गुजरात टीम ने अब तक 3 मैच खेले, जिसमें से 2 मैच में जीत मिली वहीं 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ गुजरात टीम पॉइंट्स टेबल पर तीसरे नंबर पर है।
𝔼𝕏ℙ𝕃𝕆𝕊𝕀𝕍𝔼 forces collide 💥
Gujarat Giants’ big hitters face TATA WPL 2026’s only unbeaten side, Royal Challengers Bengaluru! 🔥👊
Will @RCBTweets make a hat-trick of wins this season as they take on @Giant_Cricket? #TATAWPL 👉 #RCBvGG | FRI, 16th JAN, 6:30 PM pic.twitter.com/ulBNyEzjTu
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 16, 2026
RCB vs GG WPL Match 2026: दोनों टीमों का हेड टू हेड
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच कुल 6 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 3 मैच में बेंगलुरु ने जीत दर्ज की तो वहीं 3 में गुजरात को जीत मिली।
RCB vs GG WPL Match 2026: कहां देख सकते हैं मैच?
विमेंस प्रीमियर लीग का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच होने वाले मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर होगा वहीं लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर दिखाई जाएगी।
Also Read-CM VISHNUDEO SAI: “धान का कटोरा” साय सरकार ने बदली सोच, सुधारी व्यवस्था
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
स्मृति मंधाना (कप्तान), ग्रेस हैरिस, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, नदीन डी क्लर्क, गौतमी नायक, लिंसी स्मिथ, श्रेयांका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव और लॉरेन बेल।
गुजरात जायंट्स
बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, एश्ले गार्डनर (कप्तान), भारती फुलमाली, आयुषी सोनी, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, काश्वी गौतम, तनुजा कंवर, रेणुका सिंह ठाकुर और राजेश्वरी गायकवाड़।
