RCB vs GG WPL Match 2026: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL)के आठवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात जायंट्स को 32 रन से हराकर इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। यह मैच नवी मुंबई के डिवाय पाटिल स्टेडियम में खेला गया, जिसमें गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट गवांकर 182 रन बनाएं। टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टीम टारगेट हासिल नहीं कर पाई और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
RCB का जलवा बरकरार
पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की शुरुआत खराब रही। टीम से टीम की कप्तान स्मृति महज 5 रन बनाकर आउट हो गई। ग्रेस हैरिस ने 17 रन, हेमलता ने 4 रन, गौतमी ने 9 रन बनाए फिर राधा यादव ने आकर कमान संभाली और शानदार अर्धशतक ठोका, 47 गेंद में 66 रन बनाए, जिसमें 6 चौके, 3 छक्के शामिल रहें और ऋचा घोष ने 28 गेंद में 44 रन बनाए, जिसमें 4 चौके, 2 छक्के शामिल रहें। दोनों ने 66 गेंदों पर 105 रन जोड़े और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। डी क्लर्क ने 26 रन बनाए, इसी के साथ टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 182 रन बनाए।
The Kingfisher Good Times Sixes Award between Royal Challengers Bengaluru and Gujarat Giants goes to Radha Yadav.#TATAWPL | #KhelEmotionKa | #RCBvGG | #KingofGoodTimes pic.twitter.com/55m7pOGCue
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) January 17, 2026
वहीं गुजरात जायंट्स की तरफ से सोफी डिवाइन ने 3 विकेट चटकाएं। जबकि काश्वी गौतम को 2 और रेणुका सिंह ठाकुर को 1-1 विकेट मिला।
गुजरात जायंट्स के हाथ नहीं लगी जीत
टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम से ओपनर सोफी डिवाइन 12 गेंदों पर 8 रन, बेथ मूनी ने 14 गेंदों पर 27 रन बनाए, जिसमें 4 चौके, 1 छक्का शामिल रहें। कनिका आहूजा ने 16 रन , टीम की कप्तान एश्ले गार्डनर महज 3 रन बनाकर आउट हो गईं। जार्जिया वेयरहम ने 13 रन, भारती फूलमाली ने 20 गेंदों पर 39 रन जड़े और मैच में उम्मीद जगाई, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सकी आउट हो गई। वहीं तनुजा कंवर ने 21 रन बनाए। इसी के साथ टीम महज 18.5 ओवर में 150 रन बनाकर सिमट गई।
बेंगलुरु टीम की ओर से श्रेयांका पाटिल ने 5 विकेट चटकाए। वहीं लौरा बेल को 3 विकेट मिले। और लिंसी और डी क्लर्क ने 1-1 विकेट लिए।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
स्मृति मंधाना (कप्तान), ग्रेस हैरिस, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, नदीन डी क्लर्क, गौतमी नायक, लिंसी स्मिथ, श्रेयांका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव और लॉरेन बेल।
गुजरात जायंट्स
बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, एश्ले गार्डनर (कप्तान), भारती फुलमाली, आयुषी सोनी, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, काश्वी गौतम, तनुजा कंवर, रेणुका सिंह ठाकुर और राजेश्वरी गायकवाड़।
