RCB vs GG WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL)के 12वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात जायंट्स को 61 रन से हराकर प्लेऑफ में की शानदार एंट्री। यह मैच 19 जनवरी सोमवार को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 178 रन बनाएं, वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी गुजराट टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर महज 117 रन ही बना पाई जीत हासिल नहीं कर सकी।
पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर RCB टीम
इस जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स टीम ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है। वहीं RCB ने अब तक WPL 2026 में 5 मैच खेले पांचों मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की इसी के साथ टीम 10 अंक से पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर बनी हुई है। वहीं गुजरात जायंट्स ने 5 मैच खेले, जिसमें से 2 में जीत मिली तो 3 में हार इसी के साथ वो पॉइंट्स टेबल पर 4 अंकों से चौथे नंबर पर है।
गौतमी नाइक की शानदर फिफ्टी
टीम की शुरआत कुछ खास नहीं रही। 9 रन पर 2 विकेट गिर चुके थे। स्मृति ने 23 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हो गई, टीम से गौतमी में ने स्मृति के साथ 60 रन की साझेदारी की। और ऋचा घोष के साथ 69 रन की साझेदारी की। इसी के साथ उन्होंने 55 गेंद में 73 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल है। ग्रेस हैरिस और जॉर्जिया वोल 1-1 रन बनाकर आउट हो गईं। राधा यादव ने 17 रन, नदीन डी क्लर्क ने 4 रन और श्रेयांका पाटील ने 8 रन बनाए, इसी के साथ 20 ओवर में 8 विकेट गवांकर टीम के स्कोर को 178 तक पहुंचाया।

गुजरात टीम से काशवी गौतम और एशले गार्डनर ने 2-2 विकेट चटकाएं, वहीं रेणुका ठाकुर और सोफी डिवाइन को 1-1 विकेट अपने नाम किया।
टारगेट का हासिल नही कर सकी गुजरात
टीम ने 5 रन के स्कोर पर 3 विकेट गवां दिए। उसके बाद 56 रन के स्कोर पर 6 विकेट गिर गए। सोफी डिवाइन और कनिका आहूजा 0 रन पर आउट हो गई। अनुष्का शर्मा 18, काशवी गौतम 4 और जॉर्जिया वेयरहम 2 रन बनाए, इसके बाद भारती फुलमाली ने गार्डनर के साथ 24 गेंदों में 41 रन की साझेदारी की। गार्डनर 43 गेंदों में 54 रन बनाएं, जिसमें 1 छक्का और 5 चौकों शामिल रहें। भारती ने 14 रन रन बनाए टीम 20 ओवर में महज 117 रन ही बना पाई। टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा।
RCB की ओर से सायली सतघरे ने 3 विकेट अपने नाम किए, जबकि नादिन डी क्लार्क ने 2 विकेट चटकाएं।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
स्मृति मंधाना (कप्तान), ग्रेस हैरिस, दयालन हेमलता, नदीन डी क्लर्क, ऋचा घोष (विकेटकीपर), गौतमी नायक, लिंसी स्मिथ, श्रेयांका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव और लॉरेन बेल।
गुजरात जायंट्स (GG)
एश्ले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, भारती फुलमाली, शिवानी सिंह, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, काश्वी गौतम, तनुजा कंवर, रेणुका सिंह ठाकुर और राजेश्वरी गायकवाड।
