RCB vs CSK Match Today: IPL 2025 के 18वें सीजन का 52वॉ मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा हैं, जिसमें CSK ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। वहीं RCB पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी।
View this post on Instagram
Read More: Akash Madhwal With Hitman: इस खिलाड़ी ने रोहित के सामने जोड़े हाथ? वीडियो वायरल…
आपको बता दें कि, CSK की टीम इस सीजन में 10 मैच में से सिर्फ 2 मैच ही जीती है, और पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है। चेन्नई प्ले ऑफ से बाहर हो चुकी है। वहीं RCB टीम 10 में से 7 मैच जीतकर पॉइंट 14 से पॉइंट टेबल पर तीसरे नंबर पर है। बेंग्लुरु ने जोश हेजलवुड की जगह लुंगी एनगिडी को टीम में मौका दिया गया है।
RCB vs CSK हेड टू हेड…
IPL के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों टीमों के बीच अब तक 34 मैच खेले गए, जिसमें से चेन्नई ने 21 मैचो में बाजी मारी तो वहीं बेंगलुरु की बात करें तो उसने चेन्नई से 12 मैच ही जीते है। दोनों टीमो के बीच 1 मैच बेनतिजन रहा है।
आपको बता दें कि, इस सीजन में IPL 2025 के 8वें मैच में भी चेन्नई का सामना बेंगलुरु से हुआ था। इस मैच में RCB ने CSK को 50 रन से हराया था।
View this post on Instagram
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रजत पाटीदार (कप्तान), जैकब बेथेल, विराट कोहली, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल. सुयश शर्मा, देवदत्त पडिक्कल।
चेन्नई सुपर किंग्स
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुड्डा, खलील अहमद, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, अंशुल कंबोज।
