RCB Share Virat Entry Photo: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB ) के फैंस का आखिरकार इंतजार खत्म हो चुका है। विराट कोहली IPL 2025 में एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आरसीबी ने कोहली की पहली झलक दिखा दी है। 15 मार्च को RCB ने एक पोस्ट शेयर कि, जो अब जमकर वायरल हो रहा है।
Even in the darkness, his aura outglows! ♾️
𝗞𝗮𝘂𝗻? pic.twitter.com/Xj8keDiTi0
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 15, 2025
आईपीएल 2025 में विराट कोहली बेंगुलरु के लिए 18वां सीजन खेल रहे हैं। ऐसे में फैंस उन्हें मैदान पर देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।
RCB Share Virat Entry Photo: RCB की पोस्ट वायरल
अब भारतीय खिलाड़ी का फोकस आईपीएल पर शिफ्ट हो चुका है। इस सीजन में देखना होगा कि RCB ट्रॉफी अपने नाम कर पाती है या नहीं।
Read More: Holi Fun In Raipur: रायपुर में होली पर सचिन की मस्ती
आरसीबी ने पोस्ट में विराट की फोटो डाली, लेकिन ये फोटो में उनका चेहरा नहीं दिख रहा। विराट ने इस फोटो में ब्लैक टीशर्ट और चश्मा लगाया हुआ है। ऐसे में RCB ने कैप्शन में लिखा कि, “अंधेरे में इस खिलाड़ी का ऑरा चमकता है।” वहीं एक और फोटो पोसेट की गई जिसमें उनका टैटू और हाथ की फोटो डाली है जिसमें कैप्शन में लिखा है कि “Inked and iconic, kaun?
Inked and iconic. 🤌✨
𝗞𝗮𝘂𝗻? pic.twitter.com/r5gqgr2CSb
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 15, 2025
डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
RCB Share Virat Entry Photo: बता दें कि RCB ने साल 2025 सीजन के लिए रजत पाटीदार को कप्तान बनाया है। बेंगलुरु की टीम ने साल 2024 सीजन में ठीक ठाक प्रदर्शन ही किया था। इस बार कोहली के पास आईपीएल 2025 सीजन में डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका है। कोहली के नाम 97 T-20 अर्धशतक हैं। ऐसे में विराट डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं और IPL में 100 अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं।
