RCB in Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का 9 साल का इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि RCB ने आईपीएल 2025 के फाइनल में एंट्री कर ली है। पंजाब किंग्स के खिलाफ मुल्लांपुर में खेले गए मुकाबले में RCB ने पहले गेंदबाजी और फिर धाकड़ बल्लेबाजी के दम पर मैच अपने नाम कर लिया।
नहीं टिक पाई पंजाब
पंजाब के प्रियांश आर्य हों या फिर श्रेयस अय्यर कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और पूरी टीम 101 रन पर ढेर हो गई। इसके जवाब में RCB ने 10 ओवरों में 2 विकेट गंवा 106 रन ठोक 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया। 2009, 2011 और 2016 के बाद अब जाकर RCB की टीम फाइनल में पहुंची।
10 ओवरों में आरसीबी ने जीता मैच
RCB की ओर से पारी की शुरुआत करने फिल सॉल्ट और विराट कोहली आए। लेकिन विराट को काइल जैमीसन ने 12 रन पर आउट कर दिया। वहीं सॉल्ट ने 27 गेंदों पर 56 रन और मयंक अग्रवाल ने 19 रन ठोके। आखिर में रजट पाटीदार 15 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी।
RCB in Final: 101 पर ढेर हुई पंजाब किंग्स
बैंगलोर के सामने टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत सही नहीं रही और एक बार उसके विकेट गिरना शुरू हुए तो कोई भी टिककर साझेदारी नहीं निभा सका। पंजाब के लिए प्रियांश आर्य (7), प्रभसिमरन सिंह (18), श्रेयस (2), नेहल वढेरा (8) कुछ ख़ास नहीं कर सके. जबकि इनके अलावा जोश इंग्लिस (4), शशांक सिंह (3) और IPL डेब्यू करने वाले मुशीर खान (0) भी सस्ते में चलते बने।
जबकि सबसे अधक 26 रन सिर्फ मार्कस स्टोइनिस ही बना सके। जिससे उनकी टीम 14.1 ओवर में 101 रन पर ही ढेर हो गई. वहीं RCB के लिए सबसे अधिक तीन-तीन विकेट जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने जबकि दो विकेट यश दयाल ने भी झटके।
