
RBI reduced interest rates
RBI reduced interest rates: देश के केंद्रीय बैंक यानी भारतीज रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आज 5 साल बाद ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है. आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की अगुवाई मे 5-7 फरवरी के दौरान चली मोनेटरी पॉलिसी बैठक (एमपीसी) बैठक में दरें घटाने का फैसला लिया गया. आरबीआई के सभी सदस्यों ने आज ब्याज़ दरों में 25 बेसिस प्वॉइंट की कटौती का ऐलान सर्वसम्मति से किया है l
RBI reduced interest rates: अब से रेपो रेट 6.5% से घटकर 6.25% पर आ गया है.
एमएसएफ रेट 6.75% से घटकर 6.5% हो गया है. आखिरी बार मई 2020 मे ब्याज दरों में कटौती की गई थी . रेपो रेट में कटौती के साथ ही मोनेटरी
पॉलिसी कमेटी ने आर्थिक रुख को न्यूट्रल रखा है.आर्थिक विकास के आंकड़ों पर बात करते हुए आरबीआई गवर्नर ने कहा कि कारोबारी साल 2026 की दूसरी तिमाही से जीडीपी ग्रोथ में रिकवरी देखने को मिल सकती है साथ ही आने वाले महीनों मे महंगाई पर नियंत्रण की उम्मीद जताई है.
Read More:- Gold Rate today: सोना पहली बार 84,000 रुपये के पार, 36 दिन में 8,161 रुपये महंगा
वित्तीय वर्ष 2025 के लिए जीडीपी ग्रोथ 6.4% रहने का अनुमान है. वित्तीय वर्ष 2026 के लिए जीडीपी ग्रोथ अनुमान 6.7% रहने का अनुमान है. आर्थिक सर्वे 2025 में सरकार ने पिछले हफ्ते कारोबारी साल 2026 के लिए जीडीपी ग्रोथ 6.3% – 6.8% रहने का अनुमान लगाया है जबकि आईएमएफ का अनुमान 6.5% रहने का है. वित्तीय वर्ष 2025 के लिए रिटेल महंगाई दर 4.8% रहने का अनुमान है और वित्तीय वर्ष 2026 के लिए रिटेल महंगाई दर 4.2% रहने का अनुमान है.