RBI: लोकसभा चुनाव के बाद बाद भी लोगों को EMI में कोई राहत नहीं मिली है.भारतीय रिजर्व बैंक की एमपीसी बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर ने आठवीं बार ब्याद दरों में कोई बदलाव नहीं किया है.यानी ये 6.50 फीसदी पर यथावत रखा गया है.
इससे पहले इस वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली MPC Meeting में भी पॉलिसी रेट स्थिर रखे गए थे. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को मुंबई में शुरू हुई बैठक के नतीजों का ऐलान किया. रेपो रेट स्थिर रहने से आपके लोन की ईएमआई में भी कोई बदलाव नहीं होगा. हालांकि, केंद्रीय बैंक ने GDP Growth के अनुमान को बढ़ा दिया है. इसे 7 फीसदी से 20 बेसिस पॉइंट बढ़ाते हुए 7.20 फीसदी कर दिया गया है.
Read More- MP CRIME: वूसीलवाज कांग्रेस नेता पर FIR,7 करोड़ की वसूली का नोटिस भी जारी
Contents
RBI: महंगाई दर का जस का तस
केंद्रीय बैंक के मुताबिक, खुदरा महंगाई में कमी देखने को मिल रही है. हालांकि, खाद्य चीजों की महंगाई की वजह से थोक महंगाई दर की गिरावट सुस्त हुई है. ऐसे में रिजर्व बैंक ने महंगाई दर के अनुमान को 4.5 फीसदी पर बरकरार रखा है.
RBI: महंगाई के आंकड़ों पर एक नजर
मई महीने की रिटेल महंगाई दर के आंकड़े इस महीने के आखिरी में जारी किए जाएंगे. SBI रिसर्च के मुताबिक, अक्टूबर से वित्त वर्ष 2024-25 के अंत तक महंगाई दर 5 फीसदी से नीचे रहने की उम्मीद जताई जा रही है. इससे पहले अप्रैल महीने में थोक महंगाई बढ़कर 1.26% हो गई है, जो इसका 13 महीने का हाई लेवल है. इसके अलावा अप्रैल में रिटेल महंगाई 4.83 फीसदी रही
Read More- Israel Gaza War: इजराइल के हमले में फिर 11 लोगों की मौत, कब रुकेगा मौत का तांडव?
RBI: फरवरी 2023 से रेपो रेट स्थिर
आरबीआी गवर्नर शक्तिकांत दास के मुताबिक, एमपीसी के छह में से 4 सदस्य रेपो रेट में किसी भी बदलाव के पक्ष में नहीं दिखे. नए वित्तीय वर्ष की ये दूसरी MPC Meeting है और फिलहाल रेपो रेट 6.50 फीसदी पर स्थिर है. रिजर्व बैंक ने आखिरी बार फरवरी 2023 में रेटो रेट बदला था और इसे 25 बेसिस पॉइंट बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दिया था. इसके बाद से इसे चेंज नहीं किया गया है.