RAVI KISHAN: गोरखपुर के सांसद और प्रसिद्ध अभिनेता रवि किशन को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार धमकी सीधे उन्हें नहीं, बल्कि गौतम विहार विस्तार कॉलोनी में रहने वाले कथा वाचक प्रवीण शास्त्री को दी गई है। बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात बिहार के एक अज्ञात नंबर से कथा वाचक के फोन पर कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने गलियों का प्रयोग करते हुए गंभीर धमकियां दीं।

अबकी बार मोदी-योगी सब चले जाएंगे
कथा वाचक प्रवीण शास्त्री ने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया कि रात करीब 11 बजे उनके फोन पर कॉल आई। कॉल करने वाले शख्स ने गालियां दीं और कहा,
RAVI KISHAN: “अबकी बार मोदी-योगी सब चले जाएंगे, अपने सांसद को समझा दो, कोई प्रशासन तुम्हें नहीं बचा पाएगा। यह तो सिर्फ ट्रेलर है।”
इतना कहने के बाद कॉल करने वाले ने फोन काट दिया। धमकी भरे इस कॉल की रिकॉर्डिंग प्रवीण शास्त्री ने पुलिस को सौंप दी है।
दोबारा आया कॉल
घटना यहीं नहीं रुकी। गुरुवार सुबह फिर से एक अज्ञात नंबर से प्रवीण शास्त्री के फोन पर कॉल आया। इस बार कॉल करने वाले ने कहा, “देख लेंगे तुम्हें।”
लगातार धमकियों के कारण कथा वाचक और उनका परिवार दहशत में है। उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्य घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं।
पुलिस ने प्रवीण शास्त्री की शिकायत दर्ज कर ली है और कॉल की लोकेशन ट्रेस करने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान की जाएगी और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
पुलिस जांच में जुटी
गोरखपुर पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस टीम ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) मंगवाए हैं और बिहार पुलिस से भी संपर्क किया गया है।
RAVI KISHAN: सांसद रवि किशन को इससे पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। हर बार पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की थी। इस बार भी उनके आवास और सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा बढ़ाई गई है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि धमकी भरे कॉल्स को हल्के में नहीं लिया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो मामले की जांच एसटीएफ या एटीएस को सौंपी जा सकती है…
