Raveena Missile Photo Viral: पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के तहत पकिस्तान के 9 ठिकानों पर हमला किया गया, जिसके बाद एक मिसाइल की फोटो जमकर वायरल हो रही है। इसके बाद रवीना टंडन भी सुर्खियों में आ गई।
Read More: ‘Operation Sindoor’ Song Release: देशभक्ति से भरा पवन सिंह का नया गाना रिलीज…
दरअसल, इस मिसाइल में लिखा है, नवाज सरीफ के लिए रवीन टंडन की तरफ से और उसपर एक हार्ट भी बना है। कईयो को लगा यह फोटो नकली है, तो कई लोगो को लगा की असली है, आज हम आपको इस मिसाइल के पीछे की सच्चाई बताएंगे।
यह नकली नहीं असली तस्वीर…
खास बात यह है कि ये कोई एडिटेड तस्वीर नहीं बल्कि 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान पर दागी गई वास्तविक मिसाइल की तस्वीर है। इस मिसाइल पर रवीना के नाम के साथ एक दिल और तीर का निशान भी बनाया गया था।

रवीना टंडन इसके पीछे की बताई थी कहानी..
एक इंटरव्यू में रवीना ने बताया कि- 1999 में उनके नाम की मिसाइल पाकिस्तान में भेजी गई थी। दरअसल, यह मामला तब शुरू हुआ जब 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध चल रहा था। इस दौरान कुछ भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। भारत सरकार ने पाकिस्तान से शहीदों के शव लौटाने की मांग की, जिसके जवाब में पाकिस्तान की ओर से एक अजीबोगरीब बयान आया जिसमें उसने कहा कि-
“रवीना टंडन और माधुरी दीक्षित को पाकिस्तान भेजो, उनके बदले शव लौटाएंगे।”
आपको बता दें कि, पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, रवीना टंडन के बहुत बड़े फैन थे। इस बयान की वजह से उन्होंने रवीना का नाम मिसाइल में लिखा था।
रवीना के नाम की मिसाइल बनी इतिहास…
इसी घटना के जवाब में भारतीय एयरफोर्स ने कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान की ओर एक मिसाइल दागी, जिस पर लिखा था कि – “रवीना टंडन की तरफ से नवाज शरीफ को।”
मिसाइल पर एक दिल और तीर का चित्र भी उकेरा गया था। यह न सिर्फ जवाब था

रवीना एक इंटरव्यू में बताया कि-
एक इंटरव्यू में बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस रवीना ने इस पर कहा कि – ‘मैं कारगिल में सेना को सपोर्ट करने गई थी। वहां मेरे फैन थे, इसलिए मेरा नाम लिखा गया था। मुझे इतिहास का हिस्सा होने पर गर्व होता है। मैंने सुना है कि गुलमर्ग में जो म्यूजियम है, लेह में जो म्यूजियम है वहां भी इसकी तस्वीरें हैं।’
रवीना ने आगे कहा कि…
‘रवीना ने यह भी स्पष्ट किया कि वे युद्ध को समर्थन नहीं देतीं, लेकिन जब राष्ट्रीय सुरक्षा की बात हो, तो सख्त कदम उठाना जरूरी होता है। और रवीना ने कहा कि- ‘देखिए, मैं वॉर प्रमोट नहीं करती। मुझे लगता है कि सुरक्षा की बात आए तो जरूर हमें कदम उठाना चाहिए, लेकिन जहां तक इसे नजरअंदाज किया जाए, करना चाहिए। मैं समझती हूं कि हर बॉर्डर में वही लोग कुर्बानी देते हैं। उनके भी परिवार हैं, हम दोनों की नसों में खून लाल है, भले ही हमारा विश्वास या नाम अलग हो।’
