Rats are having fun in the district government hospital: सतना-मैहर जिले के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय जिला अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट SNCU में चूहों का आंतक देखने को मिल रहा है.

चूहों का आंतक देखने को मिल रहा
बता दें की वीडियो 2 दिन पुराना है. वीडियो में एक चूहा मुंह में मंगोड़ी दबाए भागते हुए रखे कम्प्यूटर मॉनिटर के नीचे से निकलकर वाई-फाई राउटर के ऊपर से भागता साफ दिख रहा है.
बॉर्न यूनिट से निकलकर भागते हुए नजर आ रहे चूहें

चूहा भांप जाता है कि कोई मोबाइल पर वीडियो बना रहा है और वह मंगोड़ी छोड़कर भाग जाता है, वहीं दो चूहे और है जो एक के पीछे एक इन बॉर्न यूनिट से निकलकर भागते हुए नजर आ रहे हैं.
MYH हॉस्पिटल में चूहों के कुतरने से 2 नवजातों की मौत
SNCU वो एरिया है जहा उन नवजातों को भर्ती किया जाता है. जो पैदा होने के बाद बीमार हो जाते हैं. उनका इलाज यहा किया जाता है.
Rats are having fun in the district government hospital: जानकारी के अनुसार.. इसी साल के अगस्त-सितंबर महीने में इंदौर के MYH हॉस्पिटल में चूहों के कुतरने से 2 नवजातों की मौत हो गई थी.
ऑर्थो वॉर्ड में चूहों का वीडियो सामने आ चुका
और 3 दिन पहले ही जबलपुर के विक्टोरिया हॉस्पिटल के ICU और ऑर्थो वॉर्ड में चूहों का वीडियो सामने आ चुका है.
वही अस्पताल प्रबंधन दावा करती है की चूहों को पकड़ने जिला अस्पताल के सभी वॉर्ड में माउस ट्रैप या फिर रैट ट्रैप केज रखे जाते हैं.

अस्पताल प्रबंधन झूठ बोल रहा है या फिर ये चूहें
और समय-समय पर पेस्ट कंट्रोल किया जाता है लेकिन इस फोटों को देखकर आपको लग रहा है. की व्यवस्था ठीक.. यहा सवाल यही है की या तो अस्पताल प्रबंधन झूठ बोल रहा है या फिर ये चूहें..
हाई डिपेंडेंसी यूनिट का निर्माण कराया गया
Rats are having fun in the district government hospital: ताकि कीड़े-मकौड़ों का खतरा न रहे। मगर चूहों की धमाचौकड़ी का वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रबंधन के दावे बेमानी साबित होते हैं।
बता दें की साल 2009 में जिला अस्पताल के अंदर स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट का निर्माण किया गया था. और उसके बाद नवजातों के लिए हाई डिपेंडेंसी यूनिट का निर्माण कराया गया.
