Marriage Fraud Live-in Case: कभी दोस्त बनकर, फिर शादी का झांसा देकर. इमरान नाम का एक व्यक्ति युवती के जीवन में 5 साल तक अंधेरे की तरह छाया रहा। खुद को ‘सोनू’ बताकर उसने युवती को पति से अलग करवाया और फिर लिव-इन रिलेशनशिप में रखकर लगातार शारीरिक शोषण किया. हाल ही में युवती ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Marriage Fraud Live-in Case: ये था मामला
पीड़िता के अनुसार 2020 में उसकी राम मंदिर क्षेत्र में मुलाकात इमरान से हुई। उसने अपना नाम ‘सोनू’ बताया और दोस्ती का झांसा दिया। युवती ने उस समय शादी कहीं और कर ली थी, लेकिन जून 2023 में इमरान ने पुनः संपर्क किया और उसे अपने पति को छोड़ने के लिए उकसाया। युवती की बातों में आकर, जुलाई 2023 में वह अपने पति को छोड़कर मायके आ गई।
Also Read-Love Jihad :छतरपुर में लव जिहाद मामला,बंजरंग दल ने मुस्लिम युवक को पकड़ा
Marriage Fraud Live-in Case: लिव-इन में 5 साल का जाल
14 सितंबर 2023 से इमरान और युवती ने नयागांव और बाद में आनंद कॉलोनी में किराए के मकान में लिव-इन में रहना शुरू किया। इस दौरान युवती ने इमरान का मोबाइल चेक किया तो पता चला कि वह ‘सोनू’ नहीं बल्कि इमरान है। इस खुलासे के बाद भी उसने शादी से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।
आरोपी की हिस्ट्री
इमरान पहले भी ड्रग तस्करी के मामले में जेल जा चुका है और फिलहाल जमानत पर बाहर है। वह बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष भी रह चुका है, हालांकि बाद में उसे पद से हटा दिया गया। पुलिस ने बताया कि इमरान आदतन अपराधी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
Also Read-2026 में लाड़ली बहनों को मिलेंगे हर महीने 2 हजार रुपए !
आरोपी फरार, तलाश जारी
औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर इमरान (पिता मैमुद हुसैन) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64(1), 64(2)(m) व 351(3) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में सक्रिय है।
