Rasha Thadani Dance Video: बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपनी एक्टिंग और डाॉसिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई और फिल्म इडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है और अब उनकी बेटी राशा थडानी अपने लटके झटको से लोगों को अपना दिवाना बना रहीं हैं। और आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसी बीच बीते दिन अवॉर्ड फंक्शन में राशा ने अपनी मां रवीना टंडन की फिल्म मोहरा के हिट गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर परफॉर्म किया। अब राशा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, लोग राशा की जमकर तारीफ कर रहें हैं।
‘टिप टिप बरसा पानी’ में राशा का डांस वायरल…
एक्ट्रेस ने अपने डांस से लोगों का दिल जीता लोगों ने कहा मां से भी बेहतर डांस कर रहीं हैं राशा। उन्होंने डांस करते हुए स्टाईलेश पीले रंग की थाई-हाई स्लिट यालो साड़ी पैटर्न ड्रेस पहन रखी है, और गोल्डन टाप के साथ हाफ पोनी में हेयर स्टाइल बना रखी है। और इस ड्रेस में उनकी खूबसूरती निखर के आ रही हैं। उन्होंने स्टेज पर जमकर डांस किया और अपने बेहतरीन मूव्स दिखाए, जिसके बाद से ही लोग उन्हें रवीना टंडन की कार्बन कॉपी कहा गया।
View this post on Instagram
राशा ने इस इवेंट में ‘एक दो तीन’ गाने पर भी बेहतरीन डांस किया। और उसमें उन्होंने रेड लहंगा पहन रखा है।
View this post on Instagram
यूजर्स ने की राशा की तारीफ…
राशा का डांस देखकर यूजर्स ने उनकी तारीफ की। एक ने लिखा कि-‘ Very elegant and still beautiful and sexy’, एक ने लिखा कि- ‘Mini Raveena Rocked 🔥@rashathadani’, एक ने लिखा कि- ‘Elegant and beautiful, hot moves bhaiiiiiii. So what if she had surgery? money can’t by talent. And she has it’, एक ने लिखा कि- ‘Rasha has the real talent.She is not just a Nepo kid instead she has guts to be a successful Heroine। वहीं एक ने कहा – The most beautiful actress of Bollywood in this era.❤️✨️।’
रेखा, सरोज खान और साधना के डांस देखकर सीख रहीं राशा..
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी और उभरती हुई कलाकार राशा थडानी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें एक्टिंग और डांस की गहराई उनकी मां से सीखने को मिली है। साथ ही राशा ने बताया कि किस तरह से रवीना टंडन ने उन्हें भारतीय सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्रियों और कोरियोग्राफर्स के डांस को देखकर सीखने की प्रेरणा दी।
‘हाव-भाव और आंखों की भाषा समझो’
राशा कहती हैं, “जब से मैंने यह तय किया कि मुझे फिल्मों में काम करना है, मेरी मां ने मुझे इस दिशा में गाइड करना शुरू कर दिया था। वो मुझे रेखा जी, सरोज खान जी और साधना जी के डांस दिखाया करती थीं। वह हमेशा कहती थीं – ‘इनके हाव-भाव देखो, आंखें देखो, होंठ देखो, सिर्फ डांस नहीं – इनकी भाव-भंगिमा को समझो।'”
उन्होंने कहा कि-
“वो चाहती थीं कि मैं डांस को सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कला के रूप में देखूं। एक दिन हम ‘झुमका गिरा रे’ देख रहे थे और मैं साधना जी के प्रदर्शन को देखकर चौंक गई।”
राशा थडानी ने ‘आजाद’ से किया डेब्यू..
‘आजाद’ फिल्म में डेब्यू किया। और उस फिल्म के ‘उई अम्मा’ गाने में उनका डांस इस कदर फेमस हुआ ही की अब उन्हें हर कोई न सिर्फ इस वजह से पहचनता की वो रवीना की बेटी हैं। बल्कि वो अपने कमाल के डांस और खूबसूरती की वजह से भी जानी जाने लगी हैं। उन्हें ‘उई अम्मा’ गाने पर डांस के बाद लोगो से खूब प्यार मिला और लोगों ने उनकी खूब तारीफ की।

Uii amma🗣️… pic.twitter.com/atM2hfb6Jc
— Tiru (@yuganikokkado) February 9, 2025
