
CM से मिलकर मिली शांति
पोस्ट शेयर करते हुए बादशाह ने लिखा, “आज CM योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर एक अजीब सी शांति महसूस हुई। उनके चेहरे पर एक अलग ही रोशनी है, वो तेज जो शब्दों से नहीं, भीतर की स्थिरता से आता है।”
View this post on Instagram
Badshah meets Yogi Adityanath: ‘उनकी ताकत सत्ता नहीं, संवेदना है’
बादशाह ने CM योगी के बारे में आगे लिखा, “बेहद शांत, बेहद सहज। जानवरों के लिए प्यार और इंसानों के लिए करुणा, और जीवन का एक ही उद्देश्य, अपने देश की सेवा, अपने धर्म की रक्षा और अपने लोगों के लिए समर्पण। बादशाह ने ये भी लिखा, जो लोग उन्हें दूर से देखते हैं वो बहुत नहीं देख पाते। पास से देखने पर समझ आता है कि उनकी ताकत सत्ता नहीं, संवेदना है।”
गोरखपुर महोत्सव में शामिल हुए बादशाह
Badshah meets Yogi Adityanath: दरअसल, बादशाह मंगलवार को गोरखपुर महोत्सव में पहुंचे थे। उसी दौरान उन्होंने CM योगी से मुलाकात की। बादशाह ने महोत्सव में परफॉर्म भी किया और अपने हिट गानों से माहौल बना दिया। बादशाह के अलावा, वरुण जैन, भोजपुरी स्टार पवन सिंह, मैथिली ठाकुर समेत अन्य सितारे भी शामिल हुए। गोरखपुर महोत्सव का उद्घाटन पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया।
