
इन्हें माफ नहीं,दिल और दिमाक से साफ करे- धीरेंद्र शास्त्री
Ranveer allahabadhiya per bhadke Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाल ही में ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जहां उन्होंने आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर कहा, इस सनातन संस्कृति के साथ में जो भी खिलवाड़ कर रहे हैं, निश्चित रूप से यह निर्दयी और देशद्रोही हैं। इन लोगों पर सरकार तो अपना शिकंजा कस रही है, व्यक्ति की हकीकत जानने के बाद ही उस पर भरोसा करना चाहिए।
हम जागेंगे तभी देश जागेगा- धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना का नाम जो आया है.. यह बहुत ही निंदनीय था। ऐसी बातें कही हैं, जो कह पाना बहुत ही कठिन है और सुन पाना तो बहुत विचित्र बात थी। ऐसे लोगों को ऐसा सबक सिखाना चाहिए, इनको ह्रदय और मन से साफ कर देना चाहिए। वैलेंटाइन पर लव जिहाद के मामले को लेकर कहा, हम सब को जागना होगा, तभी काम हो पाएगा। सरकारों से ज्यादा हम जागेंगे तभी देश जागेगा।
रणवीर इलाहाबादिया विवाद संसद में भी गूंजा
Ranveer allahabadhiya per bhadke Dhirendra Shastri: ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में यह विवादित बयान 8 फरवरी को यूट्यूब पर प्रसारित हुआ था, जहां स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया ने पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर असंवेदनशील और आपत्तिजनक बातें कही थीं। बतादें की समय रैना द्वारा संचालित शो इंडियाज गॉट लेटेंट में रणवीर इलाहाबादिया द्वारा अभद्र टिप्पणी करने पर देश में बवाल मचा हुआ है। यह मामला संसद तक पहुंच गया है। शिवसेना के सांसद ने इस मुद्दे पर संसद में अपनी बात रखी। इसके बाद से शो के खिलाफ देशभर में विरोध हो रहा है।
इलाहाबादिया के शो हुए रद्द
Ranveer allahabadhiya per bhadke Dhirendra Shastri: बता दें कि अपने शो में अश्लील कमेंट से विवादों में आए समय रैना के गुजरात के शो रद्द कर दिए गए हैं। गुजरात के अहमदाबाद और सूरत में उनके शो होने वाले थे, लेकिन अब उन्हें रद्द कर दिया गया है।