
Virat Kohli
Ranji Trophy Fan Incident: रणजी ट्रॉफी के सातवें राउंड का आगाज आज हो चुका है। जिसमें भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली दिल्ली की तरफ से खेल रहे हैं, और दिल्ली ने रेलवे के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। आपको बता दें कि यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहा है 12 साल के बाद विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में मैच खेल रहे है, जिन्हें देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग स्टेडियम में पहुंचे। विराट को देखने के लिए फैन्स उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस दौरान विराट कोहली के फैन्स आरसीबी आरसीबी के नारे लगाते नजर आए।
Ranji Trophy Fan Incident: मैच के दौरान घुसा शख्स..
मैच के दौरान अचानक सुरक्षा घेरा तोड़कर एक फैन मैदान के अंदर घुस गया। और विराट कोहली के पैर छुए। दिल्ली उस समय फील्डिंग कर रही थी। इसके बाद तुरंत सिक्योरिटी ने उसे पकड़ कर मैदान के बाहर कर दिया।
Ranji Trophy Fan Incident: 2012 में खेला था आखिरी रणजी मैच..
विराट कोहली ने अपना आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच 2 से 5 नवंबर 2012 के बीच उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद के नेहरू स्टेडियम में खेला था। उस मुकाबले में वीरेंद्र सहवाग दिल्ली के कप्तान थे, जबकि यूपी की कप्तानी सुरेश रैना ने संभाली थी। इस मैच में कोहली ने दो पारियों में क्रमशः 14 और 43 रन बनाए थे। दिलचस्प बात यह है कि उन्हें दोनों पारियों में भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया था। अब तक कोहली 23 रणजी मैच खेल चुके हैं, जिसमें 50 की औसत से 1574 रन बना चुके हैं। इसमें 5 शतक भी शामिल हैं।