
Rani Mukerji 47th Birthday
Rani Mukerji 47th Birthday: बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का आज 47वॉ जन्मदिन है। वो आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने एक से एक फिल्मों में काम कर अपने अदाकारी और बेहतरीन एक्टिंग से फिल्मी दुनिया में एक अलग पहचान बनाई है।
Read More: Amal Depression Mother’s reaction: डिप्रेशन का जिम्मेदार परिवार- अमाल, जाने उनकी मां का रिएक्शन..
फिल्मी परिवार में जन्म लेने के बाद भी रानी मुखर्जी के लिए यह सफर आसान नहीं था। शुरुआत में उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा, कभी उनकी कद-काठी तो कभी आवाज को लेकर उन्हें ट्रोल किया गया। लेकिन उसके बाद भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी और एक्टिंग की दुनिया में शानदार अदाकारी के चलते फेमस हुई और अपनी पहचान बनाई।
Rani Mukerji 47th Birthday: कैसे हुई रानी की फिल्मी दुनिया में एंट्री..
रानी वकील या इंटीरियर डिजाइनर बनना चाहती थीं, लेकिन घर की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से उन्होंने एक्टिंग चुनी उन्होंने कहा कि जब उन्हें पहली हिन्दी फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ का ऑफर मिला, तब उनकी मां ने उन्हें फिल्म करने का सुझाव दिया था।
दरअसल, रानी मुखर्जी ने अपने पिता राम मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी बंगाली फिल्म ‘बियेर फूल’ (1996) से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
Rani Mukerji 47th Birthday: रानी ने एक इंटरव्यू में बताया कि-
“जब मैं बड़ी हो गई तो मुझे एक फिल्म का ऑफर मिला था और फिर मेरी मां ने बड़ी विनम्रता से मुझसे कहा कि एक बार एक्टिंग में हाथ आजमा के देखो, अगर सब कुछ ठीक नहीं रहता है तो तुम वापस अपनी पढ़ाई जारी रख सकती हो। शायद उस वक्त मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि मेरे परिवार को आर्थिक मदद की जरूरत थी।”
‘कुछ कुछ होता है’ से उनकी आवाज से मिली पहचान..
जिस आवाज का इतना मजाक बनता था, उसी आवाज ने रानी को एक्टिंग करियर में पहचान दिलाई आपको बता दें कि, एक इंटरव्यू में डायरेक्टर विवेक शर्मा ने रानी की आवाज को लेकर एक किस्सा बताते हुए कहा कि-
‘कुछ कुछ होता है’ में मैंने करण जौहर और यश अंकल से कहा कि रानी की ओरिजिनल आवाज में डब करेंगे। इस पर काफी बहस हुई। फिर मैंने रानी की आवाज डब करके उसे मिक्स किया, फिर यश अंकल और करण को सुनाया। सबको रानी की आवाज पसंद आई।”
विवेक शर्मा ने ही करण जौहर की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ का प्रोडक्शन डिजाइन किया था।
Rani Mukerji 47th Birthday: अभिषेक बच्चन से था रानी का आफेयर..
बताया जाता है कि ‘बंटी औऱ बबली’ की शूटिंग के दौरान अभिषेक और रानी की दोस्ती हुई। फिर दोनों को धीरे-धीरे एक – दूसरे से प्यार हो गया। फिर दोनों की शादी तक बात पहुंची लेकिन कहा जाता है कि अभिषेक की मां जया बच्चन को ये रिश्ता मंजूर नही था इसलिए दोनों अलग हो गए थे।
2014 में हुई थी शादी..
रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और आदित्य चोपड़ा ने साल 2014 में शादी की थी। शादी से पहले दोनों 8 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे। अब इनकी शादी को 9 साल हो चुके हैं। 2015 में रानी ने बेटी अदिरा को जन्म दिया था।
Rani Mukerji 47th Birthday: रानी ने तीनों खानो के लिए कहा…
‘हिचकी’ फिल्म के प्रमोशन के दौरान रानी मुखर्जी ने कहा था कि – “आज भी भारत में लोग मुझे तीनों खान की हीरोइन के नाम से जानते हैं। मैं तीनों की काफी इज्जत करती हूं और अगर आज भी मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिले तो मैं जरूर करूंगी। मैंने अपने करियर की शुरुआत उनके साथ की थी। मैंने तीनों खान से काफी कुछ सीखा है।”
रानी ने शाहरुख खान के साथ 6, सलमान खान के साथ 5 और आमिर खान के साथ 3 फिल्में की हैं।
वुमन सेंट्रिक फिल्मों पर ही ध्यान केंद्रित रखा
रानी मुखर्जी की कुछ फेमस फिल्में- ‘कुछ कुछ होता है’ इस फिल्म में उन्होंने कजोल, शाहरुख, सलमान के साथ काम किया था। और कभी अलविदा न कहना, चलते चलते, चोरी चोरी चुपके, जैसी फिल्मों में काम किया।
फिर वोमेंस से जुड़ी फिल्मे जैसे ‘हिचकी’ में रानी मुखर्जी ने टॉरेट सिंड्रोम से पीड़ित एक स्कूल टीचर की दिल छू लेने वाली भूमिका निभाई थी। फिल्म ‘मर्दानी’ में रानी मुखर्जी मुखर्जी ने एक बहादुर और ईमानदार पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई थी। इस किरदार में उनकी काफी सराहना हुई थी। इस फिल्म के सीक्वल ‘मर्दानी 2’ में भी जतर्रार पुलिस ऑफिसर का किरदार देखने को मिला।