Randeep Hooda To Become Father: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन लैशराम के घर नन्हा मेहमान जल्द ही दस्तक देने वाला है। रणदीप ने अपनी वेडिंग की सेकण्ड एनिवर्सरी पर अपने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट से अपनी पत्नी लिन के साथ खूबसूरत तस्वीर शेयर की। इसी के ये खुशखबरी फैंस के साथ साझा की।
Read More: Gustaakh Ishq Movie Review: शायरी और इश्क का मनमोहक संगम है ये फिल्म, जानिए रिव्यू
रणदीप ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर
एक्टर ने अपनी खूबसूरत वाइफ लिन लैशराम के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की और उस तस्वीर के कैप्शन पर लिखा कि-
“दो साल का प्यार, रोमांच, और अब… एक नन्हा मेहमान आने वाला है।🐯❤️♾️ ”
दोनों जंगल में प्राकृतिक सुंदरता का लुफ्त उठा रहें हैं। दोनों जंगल में आग के सामने बैठे खूबसूरत पोज देते हुए मुस्कुरा रहें है। तस्वीर में वो दोनों काफी खुश नजर आ रहें हैं।
View this post on Instagram
फैंस ने दी शुभकामनाएं.
गुड न्यूज सुनने के बाद एक्टर और उनकी पत्नी लिन को बधाई दे रहें हैं। एक यूजर ने लिखा – ‘आपका अब तक का सबसे प्यारा अध्याय शुरू होने वाला है, वाडीलाल परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं! ‘, एक यूजर ने लिखा कि- ‘So happy and congratulations sweetheart ❤️’।

Randeep Hooda To Become Father: कब हुई रणदीप और लिन की शादी
रणदीप हुड्डा और लिन लैशरम की पहली मुलाकात नसीरुद्दीन शाह के थियटर ग्रुप मॉटली में हुई, दोनों के बीच जान – पहचान हो गई फिर दोस्ती हुई और ये दोस्ती धीरे- धीरे प्यार में बदल गई और दोनों लॉगडाउन के दौरान एक – दूसरे के साथ लिवइन में रहने लगे।

2022 में रणदीप ने अपने ऑफिशियल पेज पर लिन के साथ तस्वीर शेयर कर उनके साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया। फिर साल 2023 में रणदीप हुड्डा ने मणिपुर की रहने वाली मशहूर एक्ट्रेस लिन लैशराम से शादी की। रणदीप ने लिन से इम्फाल में मैतई रिति रिवाज से शादी की थी।
Read More- Monsoon-tourist-places-madhya-pradesh: मध्यप्रदेश के ये 4 स्थल जो मानसून के लिए है खास

