Randeep Hooda Regrets: बॉलीवुड के फेमस एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों फिल्म जाट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म जाट में उनके किरदार को लोग खूब पसंद कर रहें है। और फिल्म भी बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा रही है। इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान रणदीप हुड्डा ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया। एक्टर ने कहा अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कई गलत फैसल किए हैं। जिसमें से उन्होंने दिग्गज एक्टर आमिर खान की फिल्म को ठुकरा दिया था और उन्हें इस बात का पछतावा आज भी है।
Read More: Zaheer Sagarika Became Parents: पूर्व क्रिकेटर जहीर खान के घर गूंजी किलकारी, जानिए बच्चे का नाम..
Randeep Hooda Regrets: एक्टर ने कई गलत फैसले लिए, अब पछतावा..
एक पॉडकास्ट के दौरान एक्टर से पूछा गया कि- ‘ क्या उन्होंने घमंड के कारण कभी कोई फिल्में गंवाई हैं? ‘
रणदीप ने जवाब देते हुए कहा कि- उन्होंने आमिर खान की फेमस फिल्म ‘रंग दे बसंती’ जैसी बड़ी फिल्म अपनी गर्लफैंड की बातो में आकर ठुकरा दिया था। एक्टर ने कहा कि-
‘मुझे फिल्म में भगत सिंह का रोल ऑफर हुआ था। मैंने ऑडिशन भी दिया था और उन्हें मेरा काम पसंद आया था। राकेश ओमप्रकाश मेहरा मुझसे कई बार मिलने आते थे। फिल्म के डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा कभी-कभी नशे में गाड़ी चलाते हुए मेरे पास आते थे और मुझसे कहते थे कर ले, कर ले पिक्चर कर ले कहते थे।’
View this post on Instagram
Randeep Hooda Regrets: मैं तो करना चाहता था फिल्म- एक्टर
उन्होंने कहा कि- ‘मैं वह फिल्म करना चाहता था, लेकिन उस समय राम गोपाल वर्मा ने मुझसे कहा कि मैं सोच रहा हूं कि तुम्हें डी में लीड रोल में कास्ट करूं और तू आमिर खान के पीछे पोस्टर में खड़ा होना चाहता है। मेरी जाट अकड़ निकल आई और मैंने कहा कि मैं आमिर के पीछे नहीं खड़ा होऊंगा। ऐसा हुआ और फिर मैंने रॉक ऑन भी इसी वजह से छोड़ दी थी।’
एक्टर ने कहा गर्लफ्रैंड की सलाह की वजह से छोड़ी थी फिल्म..?
रणदीप की माने तो उस समय की गर्लफ्रेंड को इस फिल्म में कोई दिलचस्पी नहीं थी और उसने उन्हें सलाह दी कि इतना छोटा रोल नहीं करना चाहिए। और ऐसे में वो अपनी गर्लफ्रैंड और राम गोपाल के बातो में आकर आमिर की फिल्म छोड़ दी थी।
Randeep Hooda Regrets: अकड़ के चक्कर में गवाई फिल्म..
‘मैंने इंडस्ट्री में जो घुलने-मिलने वाले लोग होते हैं, उनसे अलग तरह के फिल्ममेकर्स और प्रोड्यूसर्स के साथ काम किया है। शायद इसलिए मेरे करियर की ग्रोथ धीमी रही। मैं सोचता था कि मैं ही काफी हूं। कैमरे के सामने खड़े हो गए और अपने आप ही भीड़ खड़ी हो जाएगी।’

‘काफी बाद में समझ में आया कि नहीं, भीड़ जोड़नी पड़ती है। चाहे इलेक्शन की रैली हो या फिर फिल्मों के लिए लोगों को लाने की हो। इसका मुझे आइडिया ही नहीं था। मुझे लगता था कि कला ही सबकुछ होती है, लेकिन यह सच नहीं है। कला को पैकेज करना, कला को प्रेजेंट करना भी जरूरी होता है।’
रणदीप हुड्डा के करियर की बात करें तो…
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने साल 2001 में मॉनसून वेडिंग से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। फिल्मी परिवार से कोई संबंध नहीं था फिर भी उन्होंने लोगों के बीच अपनी खास पहचान बनाई। इन दिनों वह जाट फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें रणदीप ने एक खूंखार विलेन का रोल निभाया है। पिछले 24 साल से फिल्मी जगत में काम कर रहें हैं। रणदीप हुड्डा की कुछ फेमस फिल्मों जैसे “हाईवे”, “मैं और चार्ल्स”, “सरबजीत”, “किक”, “सुल्तान”, और “बागी 2”. अन्य फिल्मों में “वनस अपॉन ए टाइम इन मुंबई”, “लाल रंग”, और “इंस्पेक्टर अविनाश” शामिल हैं।
View this post on Instagram
एक्टर 2023 में की थी शादी..
उन्होंने साल 2023 में 46 साल की उम्र में ने मणिपुर की एक्ट्रेस और मॉडल लिन लैशराम के साथ फेरे लिए थे। शादी से पहले दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। इसके बाद 2023 में कपल ने मणिपुर रिति-रिवाज से शादी के बंधन में बंध गए थे।

रणदीप ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, ‘स्कूल टाइम में मैं बहुत दुखी रहता था। लगता था कि दुनिया में किसी और को वो सब नहीं झेलना चाहिए जो मैंने झेला। इसलिए कभी शादी का मन नहीं था। लेकिन फिर लिन से मिला… और सब कुछ बदल गया।’
