Ranchi Sadar Hospital Blood Cancer Treatment: खबर झारखंड की राजधीनी रांची से है जहां सदर अस्पताल, जो एक जिला स्तरीय अस्पताल है, अब गंभीर बीमारियों के इलाज में उम्मीद की किरण बन चुका है। बतादें कि खासकर ब्लड कैंसर के इलाज के क्षेत्र में यहां की सेवाएं राज्य भर में चर्चा का विषय बन गई हैं। हर महीने यहां 8 से 10 पीड़ित बच्चे इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, जिनमें कई की उम्र महज 8 महीने से लेकर 18 वर्ष तक है।
खास ऑन्कोलॉजी यूनिट से बेहतर इलाज
बतादें कि सदर अस्पताल में एक विशेष ऑन्कोलॉजी यूनिट स्थापित की गई है, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से आए लगभग 30 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें हर उम्र और हर प्रकार के कैंसर से जूझ रहे मरीज शामिल हैं। अस्पताल की यह यूनिट राज्य के सीमित संसाधनों में भी उन्नत इलाज की मिसाल पेश कर रही है।
आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा
यहां न केवल आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों को मुफ्त इलाज मिल रहा है, बल्कि सामान्य वर्ग के रोगियों के लिए भी इलाज लगभग मुफ्त ही है। डॉ. अभिषेक रंजन, जो ऑन्कोलॉजी यूनिट के प्रमुख हैं, बताते हैं कि ज़्यादातर जरूरी दवाएं अस्पताल से ही उपलब्ध करा दी जाती हैं, जिससे मरीजों को बाहर से खर्च करने की ज़रूरत नहीं पड़ती।
बच्चों के इलाज में मिल रही बड़ी सफलता
डॉ. अभिषेक रंजन के अनुसार, 1 से 10 वर्ष की आयु के 70-80 प्रतिशत बच्चों का इलाज सफल हो रहा है। उनका कहना है कि 90 प्रतिशत ब्लड कैंसर मामलों में बीमारी का कोई स्पष्ट कारण नहीं मिलता, जबकि 10 प्रतिशत मामले जेनेटिक हो सकते हैं। हर महीने यहां 10 से 12 नए मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं, जो जागरूकता बढ़ने का भी संकेत है।
read more: महिलाओं की सुविधा के लिए 20 पिंक बसें और राज्य में 166 डीलक्स बसों का शुभारंभ
लक्षणों को न करें नजरअंदाज
जानकारी के लिए बतादें कि विशेषज्ञों का कहना है कि यदि चार दिन से अधिक बुखार रहे और दवाओं का असर न हो, साथ ही हीमोग्लोबिन व प्लेटलेट्स की कमी, खुजली या रक्तस्राव जैसे लक्षण दिखें, तो तुरंत जांच करानी चाहिए। यह जरूरी नहीं कि ये कैंसर ही हों, लेकिन इन लक्षणों को नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है।
मरीजों के परिजन हुए संतुष्ट
Ranchi Sadar Hospital Blood Cancer Treatment: सदर अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों और उनके परिजनों ने अस्पताल की सुविधाओं पर संतोष जताया है। सुविधाजनक माहौल, अनुभवी चिकित्सक और कम खर्च में बेहतर इलाज के कारण यह अस्पताल राज्य में एक भरोसेमंद विकल्प बनकर उभरा है।
read more: हजारीबाग में शतरंज का महासंग्राम : 13 राज्यों से पहुंचे 600+ खिलाड़ी 🏆
