Mahakaal : भस्म आरती में वैष्णव तिलक, भांग, पुष्प अर्पित हुए
Mahakaal : चैत्र नवरात्रि आज से समाप्त हो रही है. रविवार को देशभर में रामनवमी मनाई जा रही है. वहीं 12 ज्योर्तिलिंग में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में धूमधाम से रामनवमी मनाई जा रही है. इस खास मौके पर बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार किया गया है, बाबा को भगवान श्रीराम के स्वरूप में सजाया गया.
श्रृंगार ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया
महाकालेश्वर भगवान के श्रृंगार ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. वहीं रोज होने वाली बाबा महाकाल की भस्मारती में अलग-अलग श्रंगार किए जाते हैं. नंदी हाल में नंदी जी का स्नान,ध्यान, पूजन किया गया। जल से भगवान महाकाल का अभिषेक करने के पश्चात दूध,दही,घी,शक्कर, शहद फलों के रस से बने पंचामृत से पूजन किया गया। भगवान महाकाल का रजत चंद्र, त्रिशूल, मुकुट और आभूषण अर्पित कर श्रृंगार किया।
भस्म आरती के साथ खुले कपाट
महाकालेश्वर मंदिर में तड़के भस्म आरती के साथ मंदिर के कपाट खोले गए. फिर सभा मंडप में स्थापित वीरभद्र जी के कान में स्वस्तिवाचन किया गया. परंपरागत रूप से घंटी बजाकर भगवान से अनुमति लेकर चांदी के पट खोले गए. इसके बाद गर्भगृह के पट खोले गए. जहां पुजारियों ने बाबा महाकाल का श्रृंगार उतारकर पंचामृत पूजन किया और कर्पूर आरती की.भांग, चन्दन, ड्रायफ्रूट और भस्म चढ़ाई गई, शेषनाग का रजत मुकुट रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला के साथ-साथ सुगन्धित पुष्प से बनी फूलों की माला धारण की भगवान महाकाल ने। फल और मिष्ठान का भोग लगाया।
निराकार से साकार रुप में दिए दर्शन
भस्म आरती में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। महा निर्वाणी अखाड़े की और से भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गयी। मान्यता है की भस्म अर्पित करने के बाद भगवान निराकार से साकार रूप में दर्शन देते है।
Read :- Wakf Amendment Bill : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) बिल को दी मंजूरी
Click this: लैटस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करे

