Ramnagar Vidhayak: रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने बुधवार को विकासखंड सभागार में आपदा प्रबंधन को लेकर सभी विभागीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक का उद्देश्य आगामी मानसून सत्र को ध्यान में रखते हुए आपदा से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करना था।

Ramnagar Vidhayak: पहले से व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं
विधायक बिष्ट ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपदा की स्थिति में किसी प्रकार की जनहानि या नुकसान न हो, इसके लिए अभी से ही ठोस रणनीति तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि संभावित आपदा प्रभावित क्षेत्रों की पहचान कर वहां पहले से व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
Ramnagar Vidhayak: समय रहते योजनाएं धरातल पर उतरें
उन्होंने बिजली, पानी और यातायात जैसी मूलभूत सेवाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश भी संबंधित विभागों को दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि हर अधिकारी अपनी ज़िम्मेदारी को गंभीरता से निभाए और समय रहते योजनाएं धरातल पर उतरें।
Ramnagar Vidhayak: आधारित कार्य योजना तैयार की जाए
वहीं, एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इस बार उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। उन्होंने निर्देश दिया कि पूर्व में आपदा से प्रभावित रहे क्षेत्रों का अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया जाए और उस पर आधारित कार्य योजना तैयार की जाए।
आपात स्थिति में 24×7 सक्रिय रहेगा
उन्होंने कहा कि मानसून से पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं, ताकि आपदा की स्थिति में नुकसान से बचा जा सके। साथ ही जानकारी दी कि प्रशासन की ओर से तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है, जो आपात स्थिति में 24×7 सक्रिय रहेगा।
यह बैठक मानसून से पहले आपदा प्रबंधन के दृष्टिकोण से बेहद अहम मानी जा रही है।
