Rameez Presentation Blunder Trolled: भारत में IPL की चर्चा तो हो ही रही है, लेकिन इन दिनों पाकिस्तान में भी PSL 2025 चल रहा है, और PSL का 12वां मैच किसी की बेहतरीन पारी या जीत की वजह से नही बल्कि गलतियों की वजह से सुर्खियो में बना हुआ है। दरअसल पहले टीम की जीत पर सेलिब्रेट करते हुए मुल्तान ने अपने गेंदबाज को चोटिल कर दिया फिर मैच के बाद अवॉर्ड प्रेजेंटशन के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर रमीज राजा ने PSL की जगह IPL कह दिया, जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
Read More: Steve Waugh on Rohit Sharma: ‘खुद को आईने में देखें’ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव!
Rameez Presentation Blunder Trolled: सेलिब्रेशन में खिलाड़ी को लगी चोट…
मुल्तान सुल्तान्स के तेज गेंदबाज ने विकेट लेने के बाद जश्न में उछलते हुए अपनी ही टीम के बल्लेबाज उस्मान खान को चोटिल कर दिया था। इस घटना का सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रही। चोट कितनी गंभीर है, इसका आधिकारिक अपडेट आना बाकी है।
Update: Everyone is ok 🤗
Khel Khel main 😄#HBLPSLX l #ApnaXHai l #MSvLQ pic.twitter.com/sJBcX91wai— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) April 22, 2025
“IPL का सबसे शानदार कैच”- पूर्व कप्तान रमीज राजा
मैच के बाद अवॉर्ड प्रेजेंटेशन के दौरान, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर रमीज राजा ने PSL की जगह IPL कह दिया। आयरलैंड के खिलाड़ी जोशुआ लिटिल को “कैच ऑफ द मैच” के लिए बुलाते हुए उन्होंने गलती से कह दिया –
“शायद ये IPL का सबसे शानदार कैच था।”
रमीज राजा को अपनी गलती का एहसास नहीं हुआ और उन्होंने सुधार भी नहीं किया, जिससे यह क्लिप वायरल हो गई। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
Catch of the ” HBL IPL ” Rambo at it again pic.twitter.com/8Ww8vtvQIt
— Zak (@Zakr1a) April 22, 2025
लोगो ने इस तरह दिए रिएक्शन…

जोशुआ लिटिल को मिला “कैच ऑफ द मैच”
मुल्तान सुल्तान्स की टीम की ओर से जोशुआ लिटिल खेल रहे हैं, उन्होंने लाहौर कलंदर्स के बल्लेबाज फखर जमां का शानदार कैच पकड़ा। इसके लिए उन्हें 2 लाख रुपये का इनाम मिला।

आपको बता दें कि, लिटिल IPL 2023 और 2024 में गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके हैं। 2023 में उनका डेब्यू हुआ था, हालांकि 2022 की चैंपियन टीम में रहते हुए उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था।
यासिर खान की तूफानी पारी…
इस मैच में मुल्तान सुल्तान्स के सलामी बल्लेबाज यासिर खान ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 44 गेंदों में 87 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे। यासिर और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने मिलकर 89 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। रिजवान ने 17 गेंदों में 32 रन ठोके।
PSL इतिहास में मुल्तान की टीम का दमदार प्रदर्शन…
मुल्तान की टीम ने 228/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में PSL का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। उस्मान खान ने 24 गेंदों में 39 रन और इफ्तिखार अहमद ने 18 गेंदों में 40 रन की तेजतर्रार पारियां खेलीं।
लाहौर को मिली हार…
लाहौर कलंदर्स की टीम 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 195/9 तक ही पहुंच पाई। उनके लिए सबसे ज्यादा रन सिकंदर रजा ने बनाए, जिन्होंने नॉटआउट 50 रन की पारी खेली।
