Ramayan Part-1: इन दिनों रणबीर कपूर की फिल्म रामायण की चर्चा हर तरफ है। जहां फिल्म के सेट से अनदेखी तस्वीरें लीक हो रही हैं, तो वहीं कास्ट को लेकर फैंस के बीच चर्चा जारी है। लेकिन इन सबसे बड़ी खबर जो अब सुर्खियों में है. वो है फिल्म का बजट। नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही रामायण पार्ट- 1 इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है। इस फिल्म का बजट जान कर आपके होश उड़ जाएंगे।
Ramayan Part-1:फिल्म का बजट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ भारत में बनी सबसे महंगी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। पहली बार, इस पौराणिक फिल्म ‘रामायण: पार्ट वन’ का बजट 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर होगा। यानी की यह अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी। इसका बजट 835 करोड़ रुपये होगा। अब तक ‘आदिपुरुष’ और ‘2.0’ को इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में गिना जाता है. जिन्हें बनाने में 500 से 600 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। मगर ‘रामायण पार्ट 1’ इन सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ देगी।
Read More: Char Dham Yatra: केदारनाथ-बद्रीनाथ जा रहे हैं तो घर बैठे करें Online Registration
फिल्म की रिलीज डेट
Ramayan Part-1 की शुटिंग शुरु हो चुकी है, लेकिन इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर छाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म को अक्टूबर 2027 को रिलीज करने का फैसला लिया है। यानी कि अब फैंस को ‘रामायण’ के लिए 3 साल का इंतजार करना होगा।
फिल्म की कास्ट
Ramayan Part-1: की पूरी कास्ट की अभी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन अहम किरदारों का पता चल चुका है। फिल्म में राम के राम में रणबीर कपूर और सीता के रोल में सई पल्लवी नजर आएंगी। दोनों की सेट की कुछ फोटोज बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी। जिसमें सई और रणबीर ट्रेड्शनल कपड़ों में नजर आए थे।
KGF फेम यश इस फिल्म में रावण का रोल करेंगे। इस के अलावा नमित मल्होत्रा के साथ यश इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार, भगवान हनुमान के रोल के लिए सनी देओल, कुंभकरण के रोल में बॉबी देओल और कैकई के रोल में लारा दत्ता का नाम सामने आ रहा है।