
CM Dhami Condolences Acharya Das death: श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन हुआ। बुधवार सुबह करीब 8 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। 3 फरवरी को ब्रेन स्ट्रोक के बाद उन्हें एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा था। एसजीपीजीआई के न्यूरोलॉजी विभाग के आईसीयू में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
CM Dhami Condolences Acharya Das death: सीएम धामी ने ट्वीट कर जताया दुख
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येंद्र कुमार दास जी महाराज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि-
“अयोध्या धाम स्थित श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येंद्र कुमार दास जी महाराज के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद और संपूर्ण संत समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त अनुयायियों व शुभचिंतकों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!”
कौन थे आचार्य सत्येंद्र दास?
आचार्य सत्येंद्र दास का जन्म 20 मई, 1945 को यूपी के संतकबीरनगर जिले में हुआ था। उनका अध्यात्म और रामलला से गहरा जुड़ाव था। उन्होंने जीवनभर रामलला की सेवा का संकल्प लिया था और राम मंदिर के अस्थायी पुजारी के रूप में 1992 में कार्यभार संभाला था। वो बाबरी मस्जिद विध्वंस से लेकर राम मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी रहे हैं और वे पिछले 34 वर्षों से राम जन्मभूमि परिसर में श्रीराम की सेवा कर रहे थे।