Ram Lalla Pran Pratishtha 2nd Anniversary: आज अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ को पूरे उत्साह के साथ उत्सव के रुप में मनाएंगे। यह सिर्फ एक मंदिर की वर्षगांठ नहीं, बल्कि करोड़ों रामभक्तों के अटूट विश्वास और 500 वर्षों के संघर्ष की विजय का प्रतीक है। रामलला प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी की दूसरी वर्षगांठ पर आज रामलला का भव्य अभिषेक किया जाएगा। इस अवसर पर सीएम योगी , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्री शामिल होंगे। रामलला और राम दरबार में दर्शन-पूजन करेंगे।
सीएम योगी और रक्षा मंत्री रामनाथ पहुंचे आयोध्या
रक्षामंत्री रामनाथ सिंह आयोध्या पहुंच चुके है, वहां सीएम योगी ने उनका स्वागत किया अब दोनों मंत्री मंदिर में रामलला और राम दरबार में भगवान के दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद राम मंदिर के परिसर पर स्थित माता अन्नपूर्णा मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराया जाएगा, धर्म ध्वज फहराना परकोटा के मंदिरों में पहला ऐतिहासिक अवसर होगा।
View this post on Instagram
इसेक बाद दोनों मंत्री अंगद टीला जाएंगे वहां आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल होगें और जनसभा को संबोधित भी करेंगे। लगभग 4 घंटे तक अयोध्या में रुकेंगे।
कब हुई थी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा?
श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी के दिन अभिजीत मुहूर्त में 22 जनवरी 2024 में किया गया था। इस प्राण प्रतिष्ठा में पीएम मोदी , यूपी सीएम योगी आदित्य नाथ समेत कई मंत्रियों की उपस्थिति में की गई थी। इसमें भगवान श्री राम की 51 इंच की नई प्रतिमा को स्थापित किया गया था।

22 जनवरी के दिन पीएम मोदी ने 12 बजकर 5 मिनट पर उन्होंने चांदी का छत्र और लाल अंगवस्त्र लेकर मंदिर पहुंचे थे, फिर वहां भगवान की पूजा करने के बाद उनको साष्टांग प्रणाम किया था।
2025 में इस दिन मनाई गई थी वर्षगांठ
साल 2025 में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ 11 जनवरी द्वादशी के दिन मनाया गया था, इस अवसर विशेष पूजा अर्चना की गई थी, धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया था।

