Ram Charan second child news: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना Kamineni Konidela एक बार फिर माता-पिता बनने वाले हैं। कपल ने सोशल मीडिया के जरिए इस खुशखबरी को फैंस के साथ साझा किया। उनकी पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बार कपल ने एक खूबसूरत वीडियो शेयर करते हुए अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की, जिसने फैंस के चेहरों पर मुस्कान ला दी है।

दिवाली बनी ‘डबल सेलिब्रेशन’
राम चरण और उपासना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से गोद भराई (Baby Shower) का वीडियो साझा किया। इस वीडियो के साथ कपल ने लिखा,
“This Diwali has been double the joy, double the love and double the blessings.”
इस पोस्ट ने साफ कर दिया कि इस साल दिवाली उनके लिए बेहद खास रही है। कपल की गोद भराई की रस्म बेहद पारंपरिक अंदाज में की गई, जिसमें कॉनिडेला और कामिनेनी परिवार के सदस्य और करीबी शामिल हुए।
गोद भराई की इस रॉयल समारोह में सभी ने ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहने थे। वीडियो में दिख रहा है कि उपासना बेहद खूबसूरत दिख रही हैं, जबकि राम चरण ने पूरे समारोह में अपने परिवार का पूरा साथ निभाया।

Ram Charan second child news: साउथ स्टार्स ने की शिरकत
इस जश्न में साउथ इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियाँ शामिल हुईं। खासकर इन सितारों की मौजूदगी चर्चा में रही –
- वेंकटेश दग्गुबाती – साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता वेंकटेश भी इस सेरेमनी का हिस्सा बने।
- अक्किनेनी नागार्जुन – मशहूर स्टार नागार्जुन अपने परिवार के साथ समारोह में पहुंचे।
- वरुण तेज – राम चरण के कजिन और अभिनेता वरुण तेज भी अपनी पत्नी और नवजात बच्चे के साथ शामिल हुए।
इस समारोह की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं। फैन्स इस मौके पर कपल पर प्यार बरसा रहे हैं और उनके लिए शुभकामनाएँ भेज रहे हैं।
View this post on Instagram
एक साल पहले बनी थी बेटी की मां
राम चरण और उपासना पिछले साल जून 2023 में पहली बार माता-पिता बने थे। उनकी बेटी का नाम क्लिन कारोण कोनिडेला है। बेटी के जन्म के बाद यह कपल अपनी फैमिली टाइम को खूब एंजॉय कर रहा है। अब दूसरी बार माता-पिता बनने की खुशी ने उनके घर को एक बार फिर खुशियों से भर दिया है।
