महाकाल को अर्पित होका सवा लाख लड्डुओं का महाभोग.
Rakshabandhan at Mahakaleshwar: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में हर त्यौहार और उसे मनाने का तरीका अनूठा ही होता है.अब बाबा के ऑगन में रक्षाबंधन की तैयारी जोरों पर चल रही है. रक्षाबंधन की सुबह भस्मआरती के बाद भगवान महाकाल को सवा लाख लड्डुओं का महाभोग अर्पित किया जाएगा.जिसके बाद ये प्रसाद बाबा के भक्तों में वितरित किया जाएगा.
लडूडू बनाने की लिए भट्टी का पूजन
महाकालेश्वर मंदिर में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर परंपरा अनुसार इस वर्ष भी जनेऊ पाती पुजारी परिवार द्वारा सवा लाख लड्डुओं का भोग भगवान श्री महाकालेश्वर को लगाया जाएगा. भस्म आरती के दौरान ये महाभोग बाबा महाकाल को अर्पित किया जाएगा. श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बुधवार प्रातःकाल भट्टी पूजन कर भोग बनाने की तैयारी का शुभारंभ किया.
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
Rakshabandhan at Mahakaleshwar: 5 दिन में बनेंगे सवा लाख लड्डू
लड्डू बनाने वाले पात्र को गंगा जल से शुद्ध किया गया। पांच दिन में सवा लाख लड्डू बनकर तैयार हो जाएंगे। सवा लाख लड्डुओं का वितरण राखी पर्व भगवान महाकाल को भोग लगाने के बाद किया जायेगा। कलेक्टर नीरज सिंह ने कड़ाई में लड्डू डालकर इसकी शुरुआत कर कहा कि परंपरा अनुसार सवा लाख लड्डुओं का भोग लगेगा इसलिए पूजन कर देश वासियो की मंगल कामना प्रार्थना भगवान महाकाल से की है।
Rakshabandhan at Mahakaleshwar: भस्म आरती के बाद लगेगा महाभोग
महाकाल मंदिर के पुजारी आशीष शर्मा ने बताया “मंदिर की परंपरा के अनुसार ये भोग भस्म आरती के दौरान भगवान श्री महाकालेश्वर को अर्पित किया जाता है. इसके बाद यह प्रसाद मंदिर में आने वाले भक्तों में वितरित किया जाएगा.” श्री महाकालेश्वर मंदिर पुजारी परिवार की महिलाओं द्वारा मंदिर के शिखर दर्शन के नीचे स्थित हॉल में भगवान के लिए राखी भी बनाई जा रही है. ये राखी 19 अगस्त को अलसुबह भस्म आरती के दौरान भगवान श्री महाकालेश्वर को बांधी जाएगी.
