RAJULA NEWS: राजुला पुलिस स्टेशन की टीम ने 05 जून की रात राजुला-सावरकुंडला राजमार्ग पर अमर होटल के पास डीजल चोरी करते हुए तीन आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। उनके पास से कुल 200 लीटर डीजल और अन्य सामान सहित ₹18,260 मूल्य की संपत्ति बरामद की गई।

RAJULA NEWS: अमर होटल से डीजल चोरी किया जा रहा
यह कार्रवाई भावनगर रेंज के आईजी श्री गौतम परमार के निर्देश पर अमरेली पुलिस अधीक्षक श्री संजय खरात और सहायक पुलिस अधीक्षक श्री वलया वैद के मार्गदर्शन में संपत्ति से संबंधित अपराधों की रोकथाम हेतु की गई। निर्देशों के तहत राजुला पोस्ट ऑफिस पुलिस की टीम गश्त पर थी, तभी सूचना मिली कि मोटा अगरिया गांव के पास अमर होटल से डीजल चोरी किया जा रहा है।
RAJULA NEWS: डीजल खरीदकर उसे अवैध रूप से आगे बेचते थे
पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में पाया कि होटल मालिक और दो अन्य व्यक्ति ट्रकों से सस्ते दामों में डीजल खरीदकर उसे अवैध रूप से आगे बेचते थे। ये आरोपी ट्रक चालकों से मिलकर योजना के तहत चोरी की गतिविधियां अंजाम देते थे।
RAJULA NEWS: गिरफ्तार आरोपी
मुन्नाभाई जिलुभाई भुकन (उम्र 32) – होटल मालिक, निवासी भक्षी-02, राजुला
जगदीशभाई उर्फ मयूर परषोत्तमभाई मकवाणा (उम्र 32) – मजदूर, निवासी गिगासन, धारी
मुकेशभाई जीवनभाई गुजरिया (उम्र 32) – ड्राइवर, निवासी चांच, राजुला
जब्त संपत्ति:
200 लीटर डीजल
प्लास्टिक बोतलें व अन्य सामान
कुल जब्त संपत्ति का मूल्य: ₹18,260
इनके खिलाफ राजुला पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 303(2), 316(3), 284, और 54 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में योगदान देने वाले अधिकारी
इंस्पेक्टर ए.डी. चावड़ा के मार्गदर्शन में एएसआई मधुभाई नाथूभाई पोपट, हेड कांस्टेबल एस. हरपाल सिंह, हरेशभाई वाला, सुरेशभाई मीर, हरेशभाई कवाड, नवघनभाई सिंधव, रामदेवसिंह सरवैया, पृथ्वीराजसिंह चावड़ा सहित पूरी टीम ने सराहनीय कार्य किया।
