RAJULA NEWS: राजुला में समस्त मुस्लिम समुदाय ने पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।अब पूरे देश में पहलगाम की घटना से जहां पूरे देश में आक्रोश फैल रहा है, वहीं विभिन्न शहरों में विभिन्न संगठन इन शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

RAJULA NEWS: विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा दी श्रद्धांजलि
राजुला शहर में विश्व हिंदू परिषद, मार्केटिंग यार्ड के किसानों और राजुला शहर के कान्हा विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई…
हाथों पर काली पट्टियां बांधकर दी श्रद्धांजलि
नमाज पूरी होने के बाद, राजुला शहर के पूरे मुस्लिम समुदाय ने मौन रखा और राजुला के तबक्कल नगर में मस्जिद में श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी युवाओं ने हाथों पर काली पट्टियां बांधकर श्रद्धांजलि दी। राजुला शहर के समस्त मुस्लिम समुदाय के अध्यक्ष ने कहा कि यह घटना एक दुखद घटना है और राजुला का समस्त मुस्लिम समुदाय इस घटना की निंदा करता है।
RAJULA NEWS: आतंकवादियों को जल्द दी जाए सजा -मुस्लिम नेता
राजुला शहर के मुस्लिम नेता और अधिवक्ता राजूभाई जोखिया ने कहा कि हमारी मांग है कि इन निर्दोष लोगों पर हमला करने वाले आतंकवादियों को जल्द से जल्द पकड़कर सजा दी जाए।
READ MORE:AGRICULTURE CONCLAVE: MP में आईटी के बाद होगी एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव, मंदसौर में तैयारी शुरू
