Rajpurohit Mahasabha meeting Jodhpur: जोधपुर में आयोजित राजपुरोहित महासभा की प्रदेश स्तरीय बैठक में अध्यक्ष जबरसिंह राजपुरोहित ने समाज की एकता और भाईचारे को सबसे जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि महासभा को विराट रूप देना होगा, ताकि समाज के हित में ठोस निर्णय लिए जा सकें।
महिला और युवा भागीदारी की अपील
मुख्य अतिथि हनुमानसिंह खाराबेरा ने महिलाओं और युवाओं से आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि संगठित समाज ही शक्तिशाली होता है, और नई पीढ़ी की भागीदारी से महासभा को नई दिशा मिलेगी।
read more: बालोतर में तालाब में डूबने से युवक की मौत, प्रशासन की रेस्क्यू टीम ने निकाला शव
संगठन विस्तार की रणनीति
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संगठन को प्रभावी बनाने के लिए प्रदेश स्तरीय सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही नवनियुक्ति पत्र वितरित करने, जिला-मंडल इकाइयों के गठन, और नियमित बैठकों का आयोजन करने जैसे फैसले लिए गए।
अनुशासन समिति का गठन
Rajpurohit Mahasabha meeting Jodhpur: बैठक में कपिलसिंह पटाऊ के संयोजन में 21 सदस्यीय अनुशासन और समन्वय समिति का गठन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी हनुमानसिंह खाराबेरा, शीलासिंह निम्बाड़ा, शैतानसिंह खैरवा, लक्ष्मणसिंह खोखरा, प्रेमसिंह नंदवान, मुकेशसिंह पचपदरा और भूरसिंह लंगेरा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
read more:राजस्थान सरकार की बुजुर्गो को बड़ी सौगात
