Rajnikant And Sunil On Pahalgam Attack: पहलगाम के आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में आक्रोश है, और आम लोगो से लेकर सेलिब्रिटीज तक हर कोई इस हमले की कड़ी निंदा कर रहे है, इसी बीच सुनील शेट्टी से पहलगाम हमले पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि “हमें यह दिखाना है कि कश्मीर हमारा था, हमारा है, और हमारा ही रहेगा।”
Read More: Ground Zero Movie Review: सीमा सुरक्षा बल की शौर्य गाथा पर आधारित रियलिस्टिक फिल्म…
Rajnikant And Sunil On Pahalgam Attack: सुनील शेट्टी की देशवासियों से अपील…
बीते दिन एक्टर लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड्स 2025 फंक्शन में शामिल होने पहुंचे थे। इसी बीच सुनील शेट्टी से मीडिया कर्मी पहलगाम हमले को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि- ‘हमारे लिए मानवता की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है। ऊपरवाला सब देख रहा है और समय आने पर सभी को जवाब भी देगा। इस वक्त हमें एकजुट रहकर सच्चे भारतीय बने रहना है। जो लोग डर और नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उनके जाल में फंसने के बजाय हमें अपनी एकता को बनाए रखना है।’
“हमारा है और हमेशा हमारा ही रहेगा” – सुनील शेट्टी
“हमें उन्हें यह दिखाना है कि कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमेशा हमारा ही रहेगा। यही वजह है कि सेना, नेता और हर एक नागरिक इस प्रयास में शामिल हैं। अब हमें एक नागरिक के रूप में यह संकल्प लेना होगा कि हमारी अगली छुट्टी कश्मीर में ही होगी और कहीं नहीं। हमें यह दिखाना है कि हम डरते नहीं हैं और सच में हम डरते नहीं हैं।”
#PahalgamTerrorAttack | “kashmiri students ki koi galati ni hai” : Bollywood celebrity @SunielVShetty #PahalgamTerrorAttack #pahalgamattack pic.twitter.com/7EKzoJ0Jo3
— The Voice Of Kashmir (@TheVoK_official) April 25, 2025
“एकजुट रहने की जरूरत” – सुनील शेट्टी
“मैंने खुद फोन करके कहा है कि अगर कल आपको लगता है कि हमें वहां आना चाहिए, चाहे एक पर्यटक के रूप में या एक कलाकार के रूप में शूटिंग करने के लिए तो हम जरूर आएंगे। अभी हमें एकजुट रहने की जरूरत है। जो लोग डर और नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उनके बहकावे में आए बिना हमें एक साथ आना चाहिए।”
फिल्म ‘केसरी वीर’ के रिलीज से पहले बड़ा फैसला…
सुनील शेट्टी की न्यू फिल्म ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ जल्द रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय भी नजर आएंगे। यह फिल्म 16 मई 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इसी बीच फिल्म के प्रोड्यूसर कनु चौहान ने घोषणा की है, कि यह फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं की जाएगी।
View this post on Instagram
कनु चौहान ने घोषणा के बाद कहा कि- ‘मेरी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है और हमारी धरती पर इस तरह के कायरतापूर्ण हमलों के लिए कोई जगह नहीं है। फिल्मों को रिलीज ना करने का मेरे यह यह फैसला उन बेगुनाह लोगों के लिए एक छोटी-सी श्रद्धांजलि है, जिन्होंने इस आतंकी हमले में अपनी जान गंवाई।’
आगे कहा कि-
‘ऐसे माहौल में पाकिस्तान में अपनी फिल्म रिलीज करना उनकी आत्मा को स्वीकार नहीं। हालांकि, यह फिल्म भारत में तो रिलीज होगी ही। साथ ही अमेरिका, यूके और नॉर्थ अमेरिका में भी जरूर रिलीज की जाएगी।’
Rajnikant And Sunil On Pahalgam Attack: पहलगाम हमले पर रजनीकांत का आया रिएक्शन…
रजनीकांत से पहलगाम हमले को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जबाव में कहा कि- ‘दुश्मन कश्मीर के शांत माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। केंद्र सरकार को दोषियों को पकड़कर उनके खिलाफ ऐसा कड़ा एक्शन लेना चाहिए, जिसकी कल्पना वे सपने में भी नहीं कर सकते।’

सलमान खान ने पहलगाम पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था कि-
‘धरती का स्वर्ग कश्मीर अब नर्क में बदलता जा रहा है। निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं। एक भी मासूम को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर है।’
Kashmir,heaven on planet earth turning into hell. Innocent people being targeted, my heart goes out to their families . Ek bhi innocent ko marna puri kainath ko marne ke barabar hai
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 23, 2025
22 अप्रैल को क्या हुआ..?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार 22 अप्रैल को दोपहर में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। वहां कई लोग छुट्टियां मनाने गए थे वो सभी काफी खुश थे, उन्हें कोई अंदाजा नहीं था कि उनकी खुशी मौत का मंजर बनने वाला है।

आपको बता दें कि, पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें बड़े बेहरहमी से 27 लोगों को मार दिया गया।इस हमले में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। मारने के पहले उनसे उनका धर्म पूछा गया, कलमा पढ़ने को कहा और मुस्लिम नहीं होने की वजह से उन्हें मार दिया गया और देखते ही देखते खुशी का मंजर मातम में बदल गया।
1. हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के फ्रंट ग्रुप TRF (The Resistance Front) ने ली है।
2. फायरिंग के बाद हमलावर फरार हो गए।
3. इंटेलिजेंस इनपुट्स के मुताबिक, इस हमले में दो विदेशी और दो स्थानीय आतंकी शामिल थे।
