सिर्फ 99 रुपए में बांट दी मौत, अब जिंदगी भर का दर्द
rajkot trp game zone: गेम चाहे ऑनलाइन हो या ऑफ लाइन, आज कल जान का खतरा हर गेम में रहता है। कहीं गेम से ठगी होती है तो कई बच्चे खुद को ही मौत के हवाले कर देते हैं, जिसे सुसाइड कहते हैं। खैर आज का मामला थोड़ा ज्यादा ही दर्दनाक हैं चारों तरफ सिर्फ रोने की आवाजें आ रही हैं।
किसी को उसका बेटा नहीं मिल रहा तो किसी को बेटी। वो जिंदा भी हैं या नहीं किसी को नहीं पता। दूसरी ओर फायर बिग्रेड अपना काम करने में जुटी है। तो प्रशासन के लोग हिदायत देते नजर आ रहे हैं।
Read More: नीम के पेड़ में लगे आम
Rajkot TRP Game Zone: लेकिन कुछ आवाजें कानों से दिल को चीर देती हैं। ये उन मां-बाप का रुदन है, जिनके जिगर के टुकड़े इस आग में भस्म हो गए। क्या बीती रही होगी उनके दिल पर, इसका कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता।
Rajkot TRP Game Zone: चलिए बताते हैं पूरे देश को झकझोरने वाला ये पूरा मामला क्या है। जी हां ये गुजरात के राजकोट की आग हैं जहां गेम जोन के मालिक की लापरवाही ने कई मासूमों की जान ले ली।
आरोपियों ने केवल 99 रुपए में, जी हां सही सुना आपने 99 रुपए में यहां मौत बांट दी। इस गेम ज़ोन में खेलने का चार्ज 500 रुपए था, मालिक के लालच और अपने गेम ज़ोन को पोपुलर करने के लिए एक ऑफर निकाला जिसमें चार्ज 500 से कम कर सीधे 99 रुपए कर दिया।
Rajkot TRP Game Zone: ऑफर के चलते बच्चों की भीड़ गेम जोन पहुंच गई। उन मासूमों को कहां पता था की जिस गेम खेलने वो जा रहे हैं वो उनके और उनके परिवार के लिए आखिरी खुशी होगी।
कुछ देर बाद ही गेम जोन में आग लग गई और काम कर रहे कर्मचारी जलती आग के बीच बच्चों को छोड़ भाग गए। सबसे बड़ी लापरवाही ये थी कि फायर सैफ्टी उपकरण सैफ्टी पाइप से जुड़े ही नहीं थे और मॉल में कोई इमर्जेन्सी एक्सिट भी नहीं था। इसलिए ज्यादा मासूमों की मौत हुई।
Rajkot TRP Game Zone: पुलिस गेम ज़ोन के दोनों मालिकों को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपा रही है। सरकार पीड़ितों को मुआवजा देने का ऐलान कर रही है। लेकिन जिस मां का लाल चला गया और जिस पिता ने अपना सहारा खो दिया उसके नुकसान की भरपाई इन सबसे हो सकेगी। आखिर ऐसी लापरवाहियों पर कब जागेंगे जिम्मेदार।
ऐसे ही ज्वलंत मुद्दों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए बने रहे नैशन मिरर के साथ।
Read More: CG Politics 2024:चुनाव के बाद एक्शन में साय सरकार,कर दी ये बड़ी घोषणा