Rajiv Revealed Ex Wife Relationship: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री चारु असोपा आए दिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल हि में चारु का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें ये दावा किया जा रहा था कि चारु की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और वह अब अपना गुजारा कपड़े बेचकर करती हैं। उसके बाद उनके एक्स पति राजीव सेन का बयान सामने आया था जिसमें उन्होनें कहा था कि चारु की आर्थिक स्थिति ठीक है, ये दावा झूठा है। इसी बीच राजीव सेन का एक और बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने शादी टूटने की वजह बताई है।
Read More: Celebrity MasterChef India Winner: विनर बने गौरव खन्ना, जाने प्राइज मनी..
Rajiv Revealed Ex Wife Relationship: राजीव ने शादी टूटने का किया खुलासा..
चारु के एक्स हसबैंड राजीव सेन ने अपनी और चारू असोपा की शादी में आई दरार को लेकर बात करते हुए कहा कि हम लोग छुट्टियां मनाने दुबई गए थे, तब उनके सामने ऐसा सच सामने आया जिससे उनके रिश्ते की बुनियाद हिला दी।
View this post on Instagram
“चारू मेरी पीठ पीछे दोस्त से करती थी बात” – राजीव सेन
“हम सभी दुबई में छुट्टियां मनाने गए थे। इसी दौरान मैंने चारू को मेरी पीठ पीछे मेरे 20 साल पुराने सबसे अच्छे दोस्त से बात करते हुए देखा। इतना ही नहीं, चारू उसे इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर रही थी।”
Rajiv Revealed Ex Wife Relationship: राजीव ने आगे बताया कि..
“वैसे तो उसके कई पुरुष दोस्त हैं, लेकिन मेरे सबसे करीबी दोस्त से छुपकर दोस्ती करना उसकी हद पार करने जैसा था। जब मैंने इस बारे में उससे सवाल किया तो वह चुप रही। तभी से हमारे बीच सब कुछ बिगड़ गया। मैं इस तरह की चीजें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूंगा।”
चारु असोपा का वीडियो हुआ था वायरल..
हाल ही में सोशल मीडिया पर चारु असोपा के कुछ वीडियोज सामने आए जिनमें वह अपने पुराने कपड़े बेचती नजर आ रहीं हैं। इन वीडियोज लोग कयास लगा रहें हैं कि चारु की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और अब वो अपना खर्च चलाने के लिए कपड़ों का बिजनेस कर रही हैं।
Rajiv Revealed Ex Wife Relationship: सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा सेन परिवार…
चारु असोपा की वीडियो सामने आते ही उनकी आर्थिक स्थिति के बारें में बात करते हुए कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने सुष्मिता सेन के परिवार को ट्रोल करना शुरु कर दिया है। यूजर ने कहा कि इतने बड़े परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद चारु को इस स्थिति का सामना क्यों करना पड़ रहा है? हालांकि राजीव सेन के बयान से स्पष्ट हो गया है, वीडियो का दावा झूठा है।

कुछ ने वीडियो देख एक्ट्रेस चारु की की तारीफ…

चारु ने एक इंटरव्यू में कहा था कि..
चारू ने कहा, ‘मैं अपने होमटाउन बीकानेर शिफ्ट हो चुकी हूं। अभी पेरेंट्स के साथ रह रही हूं। जियाना और मुझे यहां आए हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है।’
‘मुंबई में एक महीने का खर्च 1 लाख से 1.5 लाख तक पहुंच जाता था – किराया, खर्चा सब मिलाकर। ऊपर से जब मैं शूटिंग के लिए नायगांव जाती थी तो जियाना को नैनी के भरोसे छोड़ना मुझे अच्छा नहीं लगता था। वो बहुत मुश्किल हो जाता था। इसलिए मैंने पूरी प्लानिंग के साथ बीकानेर शिफ्ट होने का फैसला लिया। ये कोई जल्दबाजी में लिया गया कदम नहीं था।’
आगे कहा था कि….
‘जब भी कोई इंसान नई शुरुआत करता है, तो स्ट्रगल तो होती ही है। मेरे साथ भी वही हो रहा है। मैं खुद ऑर्डर ले रही हूं, पैकेजिंग कर रही हूं, स्टॉक संभाल रही हूं – सब कुछ खुद कर रही हूं। जब एक्टिंग शुरू की थी, तब भी काफी मेहनत की थी। अब ये काम इसलिए शुरू किया है ताकि मैं जियाना पर पूरा ध्यान दे सकूं, और इसमें कुछ गलत नहीं है।’
राजीव का रिएक्शन आया सामने…
‘चारु की फाइनेंशियल कंडीशन बिल्कुल ठीक है’ – राजीव
राजीव सेन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि चारु की आर्थिक स्थिति खराब नहीं है, जैसा कि सोशल मीडिया पर दर्शाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि-
“चारू अपने भाई और उसकी पत्नी के साथ क्रूज ट्रिप पर गई थीं, जो कि काफी महंगी होती है। इस ट्रिप में उन्होंने ही सभी के टिकट्स की पेमेंट की थी। ऐसे में फिर ये आर्थिक तंगी कहां से आ गई?”
राजीव सेन ने आगे बताया कि,
“चारू बीकानेर में घर खरीदने की सोच रही हैं या शायद पहले ही खरीद चुकी हैं, जिसके लिए काफी पैसे की जरूरत होती है। यहां तक कि लोन के साथ भी संपत्ति खरीदना सस्ता नहीं होता। इसके अलावा अगर वह क्रूज और अपनी नियमित खरीदारी कर रही हैं।
जैसा कि उनके रूटीन व्लॉग्स में देखा गया है तो यह साफ रूप से दिखाता है कि वह आर्थिक रूप से कोई स्ट्रगल नहीं कर रही हैं, क्योंकि कोई इंसान वास्तव में आर्थिक तंगी में हो, वो संपत्ति खरीदने के बारे में नहीं सोचेगा।”
‘मेरी बेटी जिआना को मुझसे दूर रखा जा रहा है’ – राजीव
राजीव सेन ने अपनी बेटी जिआना को लेकर बात करते हुए कहा कि-
“चारु ने मेरी बेटी को मुझसे दूर रखने में महारत हासिल कर ली है। मुझे बहुत बुरा लगता है क्योंकि सबसे ज्यादा असर हमारी बेटी पर पड़ रहा है। मैंने आखिरी बार जिआना को जनवरी में देखा था। जब मैं दिल्ली में था, मैंने चारु से पूछा था कि क्या मैं बीकानेर आकर जिआना से मिल सकता हूं, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।”




