Rajgarh Inspection: राजगढ़ उपखंड क्षेत्र के विभिन्न राजकीय कार्यालयों, विभागों का प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के शासन सचिव के निर्देशानुसार शासन उप सचिव एवं अतिरिक्त निदेशक सूर्य बहादुर वर्मा ने आकस्मिक भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी कार्यालयों व विभागों में हड़कंप मच गया।

Rajgarh Inspection: 33 उपस्थित पंजिकाये मौके पर ही जप्त की गई
वही उप शासन सचिव ने निरीक्षण कर साफ-सफाई सहित अन्य को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान राजगढ़ उपखंड के विभिन्न राजकीय कार्यालयो, विभागों की संधारित 33 उपस्थित पंजिकाये मौके पर ही जप्त की गई।
प्रतिशत की दृष्टि से 38.35% है
उक्त कार्यालयो, विभागों के कुल 48 राजपत्रित में से 20 राजपत्रित अधिकारी गण अनुपस्थित पाए गए। जो की प्रतिशत की दृष्टि से 41.66 प्रतिशत हैं। एवं कुल 279 अराजपत्रित कर्मचारियों में से 107 कर्मचारी गण अनुपस्थित पाए गए जो की प्रतिशत की दृष्टि से 38.35% है।
Rajgarh Inspection: अनुभागाधिकारी चेनाराम भदाला मौजूद रहे
अनुपस्थित कार्मिकों पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की रिपोर्ट उच्च स्तर पर प्रस्तुत की जा रही है। इस मौके पर राज्य स्तरीय निरीक्षण दल के सदस्य व सहायक शासन सचिव सुनील कुमार शर्मा, अनुभागाधिकारी महेंद्र कुमार सहरावता, सहायक अनुभागाधिकारी चेनाराम भदाला मौजूद रहे।
