Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टारप्लस का ‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। लंबे समय से ये शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप 5 में अपनी जगह बनाए हुए है। दर्शक आने वाले शो को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। अपकमिंग एपिसोड में शो में दिखाएगा कि अर्श रजत की फैमिली को बंधक बना लेगा। साथ ही कियान की हत्या का खुलासा करेगा।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin:कैसा रहेगा अपकमिंग एपिसोड..
दर्शकों को आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि सवी को कियान के असली कातिल के बारे में पता चल जाएगा और सवी अपनी बेगुनाही साबित कर देगी
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रजत भी मेले में पहुंच जाएगा, वहीं अर्श और जिगर भी मेले में पहुंच जाएंगे। तभी झूले से तारा की आवाज आएंगी रजत भाई वो देखेगा सबको अर्श ने बंधक बना रखा है, और अर्श फिर रजत को थप्पड़ मारेगा उसे खूब बुरा भला कहेगा। रजत मजबूर होकर कुछ नही कर पाएगा।
फिर अर्श आशका की तरफ देखकर रजत से कहेगा कि तुम्हें पता है कियान कि मौत के पीछे कौन है, ये मौहत्तर मां जिसे अपने घर में रखा है, फिर आशका के सर पर बंदूक रखकर कहेगा बता सबको सच क्या है, बोल उसकी मौत के पीछे किसका हाथ आशका मना करती है, कहती हैं मैं अपने बेटे से बहुत प्यार करती हूं। मैने उसे नही मारा अब आगे देखना होगा आखिर आशका क्या छुपा रही है।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: कैसा रहा पिछला एपिसोड ..?
आपने पिछले एपिसोड में देखा कि आशका सई को लेकर भाग जाती है, सवी को सई को मारने की धमकी देती है, कहती है कि मेरे पास मत आना नही एक बच्चे को खो दिया अपनी बच्ची को नहीं खोना चाहती।
आपको बता दें कि फिर सवी रजत को आशका के बारे में बताती है कि वो सई को लेकर भाग रही है, उसके हाथ में हथियार है वो सई पर हमला कर सकती, और फिर सवी को ये भी पता चलता है कि कियान की किडनैपिंग के पीछे जिगर का हाथ है। उसे लगता है जिगर ने ही कियान की हत्या की है।