Rajat Digvijay Threat: सोशल मीडिया पर रजत दलाल का एक जमकर वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह सरेआम दिग्विजय राठी के साथ गाली-गलौज, धक्का मुक्की करते और उन्हें धमकाते नजर आ रहे हैं।
Rajat Digvijay Threat: रजत और दिग्विजय के बीच विवाद
सलमान खान के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 18 में रजत दलाल और दिग्विजय राठी नजर आए थे। और दोनों के बीच काफी टशन देखने को भी मिला था। अब हालहि में दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रजत दलाल दिग्विजय राठी को गाली देते और उन्हें धक्का भी देते नजर आ रहे हैं। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स रजत दलाल की जमकर ट्रोल कर रहें है। यूजर्स कह रहे हैं कि अच्छा हुआ, इसे विनर नहीं बनाया गया।

Rajat Digvijay Threat: रजत ने दी दिग्विजय को धमकी
वायरल वीडियो में रजत दलाल दिग्विजय राठी के गले में हाथ डालते हुए कहते हैं, “भाई ने बोला था, मैं एक क्रिमिनल हूं, मेरे घरवालों को शर्म आती है मेरे साथ रहने में और मैं पुलिस से भागा हुआ हूं और गुजरात में था।” इस पर दिग्विजय जवाब देते हैं, “मैंने ऐसा कब कहा कि तू क्रिमिनल है?” फिर रजत दलाल कहते हैं, “मेरे भाई यहां से थप्पड़ मारता हुआ सड़क तक लेकर जाउंगा।” इस पर दिग्विजय कहते हैं, “चल ले चल।”
I’m Super Happy we Made a right Guy Winner #KaranVeerMehra
Once a Criminal always a Criminal #DigvijayRathee #DiggyGang pic.twitter.com/wQWptgQpwf— ICONIC (@Icnoic_77) March 4, 2025
Rajat Digvijay Threat: सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन
वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। एक यूजर ने लिखा, ” इसको हारने के बाद भी बुद्धि नहीं आई? वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- समझ नहीं आता कि लोग ऐसे क्रिमिनल्स को सपोर्ट क्यों करते हैं” एक तीसरे यूजर ने लिखा, “असली गुंडे सड़क पर घूम रहे हैं।”
रजत दलाल और दिग्विजय की सुलह
बताया जा रहा है कि यह वीडियो ECL (एंटरटेनमेंट चैलेंज लीग) के एक इवेंट के दौरान शूट की गई थी। रजत दलाल और दिग्विजय राठी दोनों इस साल ECL का हिस्सा हैं। जिस ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट किया था, उसी यूजर ने एक और वीडियो साझा किया। इस वीडियो में दावा किया गया कि ECL मैनेजमेंट ने रजत दलाल और दिग्विजय राठी के बीच सुलह करवा दी है।
ECL Management Head Sorted Controversy Between Them🙏#DigvijayRathee #DiggyGang #RajatDalal pic.twitter.com/zzXDxwlfvd
— ICONIC (@Icnoic_77) March 4, 2025
सुलह के बाद का वीडियो
सुलह के बाद के वीडियो में रजत दलाल कहते हुए नजर आ रहे हैं, “आपने देखा होगा कि मेरी और दिग्विजय की कहासुनी हुई थी, गरमागरमी में हो जाती है। थोड़ी बहुत इसके तौर पर चीजें गलत हो गईं, थोड़ी मेरी तरफ से हो गईं। पर कोई बात नहीं, इन चीजों को बढ़ावा मत दो, हमारा आपस में निपटारा हो गया है।” इस पर दिग्विजय कहते हैं, “खत्म करो, चिल करो, ECL देखो।”

